Stroke: जान ले सकता है स्ट्रोक, ये लक्षण हैं तो संभलकर रहिए

<p style="text-align: justify;"><strong>Stroke Symptoms:</strong> बीमारी का पता नहीं, कब कहां घर कर लें, एक ऐसी ही बीमारी है स्ट्रोक, यह ऐसी इमरजेंसी की स्थिति होती है, जिसमें लक्षणों की तुरंत पहचान कर जल्द इलाज करने की जरूरत होती है, स्ट्रोक तब होता है, जब ब्रेन में ब्लड की सप्लाई कम या बाधित हो जाती है. इससे ब्रेन की सेल्स मरने लगती हैं. मरीज को इमरजेंसी में उपचार नहीं मिलता है तो उसकी जान पर बन सकती है. पुरुष और महिलाओं दोनों में स्ट्रोक के कुछ सामान्य लक्षण हैं. इन लक्षणों को पहचान कर स्ट्रोक से काफी हद तक निपटा जा सकता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन लक्षणों से स्ट्रोक को पहचानिए</strong><br />मरीज को अचानक कमजोरी की शिकायत होने लगे. चेहरे के एक ओर, एक पैर या हाथ में सुन्नता अधिक होने लगे तो यह इंडीकेशन खतरनाक हैं. हाथ व आंखों का कॉर्डिनेशन न होना, भाषण समझने में परेशानी भी स्ट्रोक का लक्षण हैं. यह लक्षण समय के साथ और खराब हो सकते हैं. यदि कोई रोगी अचानक धुंधले विजन की शिकायत करने लगे तो इसे इग्नोर नहीं करना चाहिए. इसके नतीजे गंभीर हो सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अचानक जमीन पर गिर जाना</strong><br />कई रोगी अचानक जमीन पर गिर जाते हैं या यात्रा करने में संतुलन खो देते हैं. मितली, उल्टी, बुखार के साथ यह हार्ट प्रॉब्लम का लक्षण हो सकता है. कुछ मरीजों में हिचकी भी आ सकती हैं और कुछ निगलने में दिक्कत हो सकती हैं. यह सभी लक्षण स्ट्रोक से जुड़े हैं. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि ऐसे लक्षण कई अन्य बीमारियों में भी देखने को मिलते हैं. फिर भी डॉक्टर को अवश्य दिखाएं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिरदर्द का होना</strong><br />सिरदर्द को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यदि सिर में अचानक दर्द होने लगे या आप बिना किसी अन्य कारण के गंभीर सिरदर्द का अनुभव करते हैं, तो अपने आस-पास के किसी व्यक्ति से हेल्प लें. अधिकांश रोगी गंभीर सिरदर्द की परेशानी को नजरअंदाज कर देते हैं. इसे इग्नोर करने के बजाय तुरंत डॉक्टर के पास जाएं, वहां पहुंचकर तुरंत इलाज शुरू करा लें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि और तरीकों को केवल सुझाव के रूप में लें. किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></p> <div class="mail-message-content collapsible zoom-normal mail-show-images "> <div class="clear"> <div dir="auto"> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/C8tEV0r कॉमन कॉल्ड नहीं, नाक बहना है कोरोना वायरस का लक्षण! यहां पढ़ें पूरी जानकारी</a></strong></div> </div> </div> </div>

from health https://ift.tt/TeCjdm1
via IFTTT

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post