Sore Throat: लंबे समय से गले में खराश है, कहीं ये बीमारियां तो पनप रहीं

<p style="text-align: justify;"><strong>Throat Infection:</strong> सर्दियों ने दस्तक दे दी हैं. लोग सर्दी की चपेट में आने के कारण खांसी और गला खराबी की शिकायत कर रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि सामान्य सर्दी या वायरल फीवर होने पर गले में खराश हो सकती है. यह एक तरह का बैक्टीरियल इन्फेक्शन भी हो सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि गले की खराबी के कारण केवल सर्दी या वायरल फीवर नहीं, अन्य गंभीर बीमारियों का लक्षण भी हो सकता है. समय रहते इन लक्षणों की पहचान करने की जरूरत है. आज इन्हीं पर बात करते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Common Cold</strong><br />सामान्य सर्दी मौसमी फीवर है. यह नाक और सांस नली में होने वाला वायरल इंफेक्शन है. कई प्रकार के वायरस सामान्य सर्दी का कारण बन जाते हैं. इसमें नाक बहना, गले में खराश, हल्का सिरदर्द, कंजेशन या छींक आना जैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं. नार्मली यह फीवर 5 से 7 दिन में चला जाता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Throat Cancer</strong><br />वॉयस बॉक्स, ग्रसनी यानि, टॉन्सिल में डेवलप होने वाला ट्यूमर को गले का कैंसर कहा जाता है. गले का कैंसर आमतौर पर फ्लैट कोशिकाओं में शुरू होता है. वॉयस बॉक्स गले के ठीक नीचे पाया जाता है और कैंसर के लिए बेहद सेंसिटिव होता है. टॉन्सिल कैंसर भी गले का कैंसर है. इसके लक्षणों में गले में खराश, खांसी, निगलने में कठिनाई, आवाज बदलने जैसे लक्षण हो सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>डिस्फेजिया होना</strong><br />निगलने में परेशानी होने की बीमारी को डिस्फेजिया कहा जाता है. इसमें कुछ भी निगलते समय भोजन या लिक्विड निगलते समय कठिनाई होती है. कुछ मामलों में निगलने से दर्द भी हो सकता है। कभी-कभी निगलने में कठिनाई तब होती है जब उसे सही ढंग से नहीं चबा पाते. इसमें मुंह में लार आना, निगलते समय दर्द, गले में खराश जैसे लक्षण दिखते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टॉन्सिल में इन्फेक्शन होना</strong><br />टोंसिल में होने वाले इन्फेक्शन को टोंसिलिटिस कहा जाता है. इसमें वायरल इन्फेक्शन होने के कारण यह सूज जाते हैं. इसमे निगलने में कठिनाई, गले में खराश, गले में खराश, सांसों की दुर्गंध या गर्दन में अकड़न जैसे लक्षण शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि और तरीकों को केवल सुझाव के रूप में लें. किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></p> <div class="mail-message-content collapsible zoom-normal mail-show-images " style="text-align: justify;"> <div class="clear"> <div dir="auto"> <div dir="auto"><strong>ये भी पढ़ें</strong></div> </div> </div> </div> <div class="mail-message-footer spacer collapsible" style="text-align: justify;"><strong><a title="Covid New Varient: फेस्टिवल में कोरोना के नए वेरिएंट से बचके, खुशियों में न पड़ जाए खलल, इस तरह करें बचाव" href="https://ift.tt/OiFHAfG" target="_self">Covid New Varient: फेस्टिवल में कोरोना के नए वेरिएंट से बचके, खुशियों में न पड़ जाए खलल, इस तरह करें बचाव</a></strong></div>

from health https://ift.tt/tdOfhrs
via IFTTT

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post