कभी सोचा है पनीर का पानी भी बड़े काम का है... स्किन की ये दिक्कत करता है दूर, ऐसे करें यूज

<p><strong>Paneer Water For Glowing Skin:&nbsp;</strong> पनीर की सब्जी तो आप सभी खूब चाव से खाते होंगे.&nbsp; किसी भी घर में कोई भी फैमिली फंक्शन हो तो पनीर की एक से बढ़कर एक रेसिपी बनती है. बिना इसके तो खाना अधूरा माना जाता है. स्वाद के साथ-साथ सेहत के भी खूब लाभ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पनीर से त्वचा को भी निखारा जा सकता है. जी हां पनीर के बचे हुए पानी से आप त्वचा को नरिश कर सकते हैं. यह आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है. टैनिंग, धब्बे-दाग, पिंपल्स और एक्ने को हटाने में मदद करते हैं. तो चलिए जानते हैं किस तरह से पनीर का पानी आप स्किन केयर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.</p> <h3><strong>कैसे करें पनीर के पानी का इस्तेमाल</strong></h3> <p>चेहरे पर पनीर का पानी लगाने के लिए आप इसे टोनर, मॉइश्चराइजर और फेस पैक में मिलाकर लगा सकते हैं. या फिर आप इसका टोनर बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.</p> <h3><strong>कैसे बनाएं पनीर के पानी का टोनर</strong></h3> <p>बाजार से महंगे-महंगे टोनर खरीद कर अगर आप लगाते हैं तो आप इसकी जगह पर पनीर के पानी से टोनर बनाकर लगा सकते हैं. इसे बनाने के लिए हम आपको पूरा प्रोसेस बता रहे हैं.</p> <h3><strong>कैसे बनाएं टोनर</strong></h3> <ul> <li>पनीर का पानी तीन से चार चम्मच</li> <li>एलोवेरा जेल एक चम्मच</li> <li>केसर के धागे एक से दो पीस</li> </ul> <h3><strong>विधि</strong></h3> <ul> <li>एक छोटी कटोरी में पनीर का पानी और एलोवेरा जेल को अच्छे से मिलाएं.</li> <li>इस मिश्रण में केसर के धागे डाल कर थोड़ी देर रख दें.</li> <li>अब इसे स्प्रे बोतल में भर लें और फ्रिज में स्टोर करें.</li> <li>आपका पनीर के पानी का टोनर तैयार हो चुका है.</li> <li>अब आप इसे स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं.</li> <li>आप चाहे तो इसे कॉटन बॉल्स पर लगाकर चेहरे पर यूज कर सकते है.</li> </ul> <h3><strong>दमकती त्वचा के लिए लगाएं पनीर के पानी का फेस पैक</strong></h3> <p><strong>सामग्री</strong></p> <ul> <li>पनीर का पानी दो से तीन चम्मच</li> <li>शहद एक चम्मच</li> <li>पनीर का एक बड़ा टुकड़ा</li> </ul> <h3><strong>विधि</strong></h3> <ul> <li>सबसे पहले पनीर का एक टुकड़ा ले लीजिए और उसे कद्दूकस कर लीजिए.</li> <li>अब इसमें थोड़ा सा पनीर का पानी और शहद डालकर मिलाइए.</li> <li>सभी चीजों को मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें.</li> <li>अब इस पेस्ट को फेस पैक की तरह चेहरे और गर्दन पर लगाएं.</li> <li>15 से 20 मिनट के बाद जब फेस पैक सूख जाए तो चेहरे को नार्मल पानी से धो लें.</li> </ul> <h3><strong>फायदे</strong></h3> <ul> <li>पनीर के पानी में खूब सारे पोषक तत्व होते हैं जो त्वचा को पोषण देते हैं.</li> <li>त्वचा को अंदर से क्लीन करते हैं, जिस वजह से आपको एक्ने, पिंपल्स और झुर्रियों से छुटकारा मिलता है.</li> <li>अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो इससे आपकी स्किन मॉइश्चराइजर होगी और त्वचा को नमी मिलेगी.</li> <li>पनीर के पानी में कई तरह के माइक्रोन्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं जो स्किन टैनिंग हटाने में मदद कर सकते हैं.</li> </ul> <p><em><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></em></p> <div class="section uk-padding-small uk-flex uk-flex-center uk-flex-middle"> <div class="uk-text-center"> <div id="div-gpt-ad-6601185-5" class="ad-slot" data-google-query-id="CJTp85LMx_4CFaakZgIdZX0Gug"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="मलेरिया, कोरोना और H3N2 में कॉमन फैक्टर है बुखार, इस तरीके से बनाता है शिकार, जानें फिर क्या है अंतर" href="https://ift.tt/idbmIf9" target="_self">मलेरिया, कोरोना और H3N2 में कॉमन फैक्टर है बुखार, इस तरीके से बनाता है शिकार, जानें फिर क्या है अंतर</a></strong></div> </div> </div>

from health https://ift.tt/X5pz6eg
via IFTTT

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post