हेयर प्रॉब्लम्स से जूझ रहे हैं आप तो बेसन में ये चीज़ मिलाकर लगाएं, दूर हो जाएगी समस्या

<p><strong>Besan Hair Mask:</strong> अब तक आपने बेसन को स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया होगा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बेसन का इस्तेमाल बालों के लिए भी किया जा सकता है. बेसन बालों और स्कैल्प हेल्थ में सुधार कर सकता है. इसके इस्तेमाल से एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाता है. यह जड़ों को मजबूत बनाता है और बालों के विकास में भी मदद करता है. अगर आप बेसन को बालों पर लगाते हैं तो इससे आपके बाल घने और लंबे हो सकते हैं और हेयर फॉल भी रुक सकता है. तो चलिए जानते हैं बेसन हेयर मास्क जिस तरह से बनता है और इसमें क्या मिलाकर बालों पर लगाना चाहिए.</p> <h3><strong>बेसन और ऑलिव ऑयल</strong></h3> <p>बेसन में ऑलिव ऑयल मिलाकर आप बालों में लगा सकते हैं. इसके लिए आप एक चम्मच बेसन में ऑलिव ऑयल मिलाएं. अब इसमें आधा चम्मच बादाम का पाउडर और एक विटामिन ई कैप्सूल ऑयल डालें. इस पेस्ट को अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं. आधे घंटे के बाद आप इसे माइल्ड शैंपू से धो लें. इससे बाल मुलायम कोमल और खूबसूरत बनेंगे. बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलेगी. आप इस मास्क को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं.</p> <h3><strong>बेसन और पानी</strong></h3> <p>आप बालों में बेसन और पानी को भी मिलाकर लगा सकते हैं. यह पेस्ट बनाना बहुत ही आसान है. 4 से 5 चम्मच बेसन में पानी मिलाएं और इसे मिक्स करके अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं. 10 मिनट बाद बालों को अच्छी तरह से धो लें. आपको इस पेस्ट को लगाने से रूसी से छुटकारा मिलेगा. ड्राई बालों की समस्या भी ठीक होगी.</p> <h3><strong>बेसन और शहद</strong></h3> <p>अगर आपके भी बाल ड्राई और बेजान हो गए हैं तो आप बेसन में शहद मिलाकर लगाइए इसके लिए तीन से चार चम्मच बेसन ले इसमें शहद और नारियल का तेल मिक्स करें अब इसे अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं आधे घंटे के बाद माइल्ड शैंपू से बाल को धो लें इससे बालों को नहीं मिलेगी और आपके स्कैल्प हेल्थी बनेंगे</p> <h3><strong>बेसन और नारियल तेल</strong></h3> <p>आप बेसन में नारियल का तेल मिलाकर भी बालों पर लगा सकते हैं. नारियल के तेल से बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं. इसके लिए आप 4 से 5 चम्मच बेसन ले लीजिए और इसमें नारियल तेल मिलाइए. अब इस पेस्ट को बालों और अच्छी तरह से लगाइए. इससे आपके से जुड़ी सारी प्रॉब्लम दूर हो सकती है.</p> <p><em><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></em></p> <div class="section uk-padding-small uk-flex uk-flex-center uk-flex-middle"> <div class="uk-text-center"> <div id="div-gpt-ad-6601185-5" class="ad-slot" data-google-query-id="CJTp85LMx_4CFaakZgIdZX0Gug"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="मलेरिया, कोरोना और H3N2 में कॉमन फैक्टर है बुखार, इस तरीके से बनाता है शिकार, जानें फिर क्या है अंतर" href="https://ift.tt/idbmIf9" target="_self">मलेरिया, कोरोना और H3N2 में कॉमन फैक्टर है बुखार, इस तरीके से बनाता है शिकार, जानें फिर क्या है अंतर</a></strong></div> </div> </div>

from health https://ift.tt/lOScTxK
via IFTTT

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post