<p style="text-align: justify;"><strong>Change in Urine Color:</strong> बीमारियों से जुड़े जितने हेल्थ टेस्ट होते हैं, उनमें सबसे कॉमन टेस्ट हैं यूरिन टेस्ट और ब्लड टेस्ट. एक आम इंसान अपने ब्लड को देखकर तो ये अपनी बीमारियों के बारे में पता नहीं कर सकता लेकिन यदि एक हेल्थ कॉन्शियस पर्सन की तरह अपने यूरिन में हो रहे बदलावों को नोटिस करे तो कई गंभीर बीमारियों को बढ़ने से रोक सकता है. यहां आपको ऐसी ही कुछ बीमारियों के बारे में बताया जा रहा है, जिन्हें आप यूरिन में हो रहे बदलाव के आधार पर जान सकते हैं या समझ सकते हैं कि बॉडी के अंदर कुछ गैरजरूरी बदलाव हो रहे हैं और इनके बारे में जानने के लिए आपको यूरिन टेस्ट कराने की जरूरत है...</p> <h3 style="text-align: justify;">यूरिन का रंग पीला होना</h3> <p style="text-align: justify;">यदि आपके यूरिन का रंग पहले की तुलना में अधिक पीला हो गया है तो इसका अर्थ ये है कि आपके शरीर में डिहाइड्रेशन बढ़ रहा है. क्योंकि एक हेल्दी व्यक्ति के यूरिन का रंग पानी की तरह क्लियर होता है.</p> <h3 style="text-align: justify;">यूरिन का रंग गाढ़ा पीला होना</h3> <p style="text-align: justify;">लंबे समय तक गाढ़ा पीला यूरिन यानी पीलिया यानी जॉइंडिस का लक्षण भी हो सकता है और सीवियर डिहाइड्रेशन का लक्षण भी. इसलिए आपको अपने डॉक्टर से जरूर मिलना चाहिए. ताकि शरीर में आए अन्य बदलावों को एग्जामिन करके वे आपकी असली हेल्थ प्रॉब्लम का पता लगा सकें और जरूरी होने पर यूरिन टेस्ट की सलाह दें.</p> <h3 style="text-align: justify;">लाल रंग का यूरिन </h3> <ul style="text-align: justify;"> <li>यूरिन का कलर लाल होना मुख्य रूप से दो चीजों पर निर्भर करता है. पहला डायट में चुकंदर का सलाद या फिर चुकंदर का जूस या ऐसे किसी अन्य फल का उपयोग करना.</li> <li>दूसरा, किडनी इंफेक्शन या किडनी स्टोन जैसा कोई भयानक रोग फैलना, जिनके कारण दर्द के साथ इंटरनल ब्लीडिंग होती है. लेकिन यदि दर्द के बिना यूरिन में बल्ड आए तो ये कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का लक्षण भी हो सकता है.</li> </ul> <h3 style="text-align: justify;">यूरिन में तेज स्मेल आना</h3> <ul style="text-align: justify;"> <li>अगर आपके यूरिन में तेज दुर्गंध आने लगी है तो ये यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई का लक्षण हो सकता है. मुख्य रूप से इसके कारण ही ऐसा होता है. </li> <li>यूटीआई होने पर शुरुआत यूरिन कम आना, बार-बार आना, यूरिन में स्मेल आना और हर समय यूरिन का प्रेशर फील होने जैसी समस्याओं से होती है, जो बाद में बढ़ भी जाती है. </li> <li>इन समस्याओं के साथ यदि प्राइवेट पार्ट में तेज जलन, खुजली की समस्या भी हो रही है तो आपको तुरंत अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए. क्योंकि यूटीआई अगर अंदरूनी अंगों में फैल जाए तो बहुत अधिक मुसीबत खड़ी कर सकता है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="कोमा में भी जा सकते हैं बहुत अधिक पानी पीने वाले लोग, बेचैनी और गुस्से से होती है लक्षणों की शुरुआत" href="https://ift.tt/95fhjA3" target="_self">कोमा में भी जा सकते हैं बहुत अधिक पानी पीने वाले लोग, बेचैनी और गुस्से से होती है लक्षणों की शुरुआत</a><br /><br /></p>
from health https://ift.tt/6BJ4ZfS
via IFTTT
Post a Comment