Weight Loss: मोटापा कम करेगा जीरा-सौंफ का पानी, बस करना होगा ये छोटा सा काम

<div id="m#msg-a:r-7203289372002675692" class="mail-message expanded"> <div class="mail-message-content collapsible zoom-normal mail-show-images "> <div class="clear"> <div dir="auto"> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Weight Loss Tips :&nbsp;</strong>अगर आप मोटापा और बढ़ते वजन से परेशान हैं तो लाख उपाय करने से अच्छा है कि घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करें. इससे न सिर्फ आपका वजन कम (Weight Loss) होगा बल्कि साइड इफेक्ट भी नहीं होगा. आप अपनी डाइट (Diet) को बेहतर बनाकर अपनी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. अगर आप हर दिन जीता और सौंफ के पानी का सेवन करें तो आपका वजन कम हो जाएगा. यह पूरी तरह नेचुरल और डिटॉक्स जूस है. यह शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जीरा-सौंफ का वह फायदा जिसके इस्तेमाल से एक महीने में ही आप खुद को फिट और स्लिम पाएंगे...</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>खाना पकाएँ, रोग दूर भगाएं&nbsp;</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">अगर आप जीरा-सौंफ के पानी (Cumin fennel Drink) का नियमित रुप से सेवन करते हैं तो यह आपके पाचन तंत्र (Digestive System) को मजबूत बना देता है. इसके बाद जब भी आप खाना या कुछ खाएंगे तो पूरा खाना ऊर्जा के तौर पर आपकी बॉडी में फैलेगा. इससे ब्लड लेवल मेंटेन रहता है. ब्लड प्रेशर और मोटापा जैसी समस्या खत्म हो जाती है.&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>खून साफ करता है</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">हर दिन सुबह-सुबह अगर आप इस जूस को पीते हैं तो इससे शरीर की गंदगी बाहर निकलने में मदद मिलती है. आपका खून साफ होता है और स्किन संबंधित कोई बीमारी आपको नहीं होती. इतना ही नहीं इससे बॉडी पूरी तरह डिटॉक्स हो जाती है. दरअसल जब हम ज्यादा खाना खाते हैं तो वह पच नहीं पाता और शरीर में गंदगी जमा हो जाती है, जिससे मोटापा बढ़ने लगता है. इसलिए हर दिन सुबह जीरा-सौंफ का पानी पीने से यह गंदगी दूर होती है और वजन कम होने लगता है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>मेटाबॉलिज्म बढ़ाता है</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">मेटाबॉलिज्म शरीर का वजन कम करता है और बढ़ाता भी रहता है. कैलोरी को तेजी से कम करने में मेटाबॉलिज्म का बड़ा रोल होता है. नाश्ता या खाना खाने के बाद इसका लेवल नॉर्मल होता है. इस जूस को पीने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और कैलोरी घटती है और आपका वेट लॉस होता है. मोटापा भी तेजी से घटने लगता है.&nbsp;&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></div> </div> </div> </div> <div class="mail-message-footer spacer collapsible" style="text-align: justify;"><a title="Health Tips: वायरल और कोरोना से आपके परिवार को बचा देगा ये गिलोय से बना काढ़ा" href="https://ift.tt/oItQvFq" target="">Health Tips: वायरल और कोरोना से आपके परिवार को बचा देगा ये गिलोय से बना काढ़ा</a></div> <div class="mail-message-footer spacer collapsible" style="text-align: justify;"><a title="Fitness Tips: डाइट लिस्ट में जरूर शामिल करें ये 10 सुपरफूड, वजन घटेगा और शरीर बनेगा एकदम फिट" href="https://ift.tt/LuI0mi1" target="">Fitness Tips: डाइट लिस्ट में जरूर शामिल करें ये 10 सुपरफूड, वजन घटेगा और शरीर बनेगा एकदम फिट</a></div> </div>

from health https://ift.tt/UmNbSLq
via IFTTT

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post