Anti Tan Facial: टैनिंग को करना है दूर तो लगाएं टमाटर से बना पैक, जानें बनाने का तरीका

<p style="text-align: justify;"><strong>&nbsp;Anti Tan Facial: </strong>हमारे रसोई में डेली इस्तेमाल होने वाला टमाटर ना केवल सब्जी के स्वाद और रंगत में जान डाल देता है बल्कि यह आपकी स्किन के लिए भी उतना ही फायदेमंद है. टमाटर आपकी त्वचा के पोर्स को टाइट करता है. नेचुरल ब्लीच का काम करता है और टैनिंग को भी दूर करता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो एंटीएजिंग एजेंट्स माने जाते हैं. टमाटर को आप अपने ब्यूटी रूटीन में कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपको गर्मी के मौसम में त्वचा पर जलन महससू होती है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं. यहां जानें कि कैसे आप इसका इस्तेमाल ब्यूटी के तौर पर कर सकती हैं.</p> <p style="text-align: justify;">-चेहरे पर टमाटर लगाने के कई तरीके होते हैं, आप इसका पल्प निकालकर फ्रिज में रख दें. अब इसे पूरे चेहरे पर लगा लें. करीब आधे घंटे तक लगा रहने दें और रब कर के हटा दें. इसके बाद आप अपना चेहरा पानी से धो लें. यह नैचुरल ब्लीच की तरह काम करेगा.</p> <p style="text-align: justify;">-अगर आपको भी गर्मी में अक्सर चेहरे पर टैनिंग हो जाती है तो आप दही में टमाटर का पल्प मिला कर फेट लें. इसके बाद इसे चेहरे पर लगा लें. 20 मिनट तक इसे चेहरे पर ऐसे ही रहने दें फिर धोलें. ऐसा आप सप्ताह में दो बार करें.</p> <p style="text-align: justify;">-सनबर्न के लिए आप टमाटर के गूदे में खीरे का रस और अलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं और कुछ देर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें. आपको राहत मिलेगी. टमाटर में थोड़ा एसिड होता है हो सके इस कारण आपको थोड़ा जलन हो ऐसा हो तो आप इसे तुरंत धोलें.</p> <p style="text-align: justify;">-टमाटर के रस में शहद मिलाकर लगाएं इससे चेहरे के दाग धब्बे दूर होंगे और आपकी स्किन में ग्लो भी आएगा.</p> <p style="text-align: justify;">-बेसन में टमाटर का रस और थोड़ी सी मलाई मिलकार उबटन बना सकते हैं. इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer</strong>: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Fat To Fit: फैट टू फिट के लिए रोज सुबह करें ये काम" href="https://ift.tt/hWMBaim" target="">Fat To Fit: फैट टू फिट के लिए रोज सुबह करें ये काम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Mental Fatigue: कहीं आप भी तो नहीं हो रहे मानसिक थकान के रोगी, ऐसे करें जांच" href="https://ift.tt/B64SJ83" target="">Mental Fatigue: कहीं आप भी तो नहीं हो रहे मानसिक थकान के रोगी, ऐसे करें जांच</a></strong></p>

from health https://ift.tt/5CDZ9Im
via IFTTT

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post