<p>घमौरी आमतौर पर स्किनफोल्ड जैसे कि अंडर आर्म्स और गर्दन को प्रभावित करती है। इस स्थिति से बचने के लिए गर्मी में ढीले और कॉटन के कपड़े पहनें। कॉटन के कपड़े से हवा आर पार हो पाती है और पसीना जल्दी सूखता है साथ ही शरीर को ठंडक मिलती है। टाइट और सिंथेटिक कपड़े न पहनें क्योंकि यह त्वचा से पसीना नहीं सोखते। पसीना यदि लंबे समय तक त्वचा पर जमा रहता है, तो घमौरी और खुजली होना शुरू हो जाता है।गर्मी के साथ घमौरियां भी करने लगी हैं परेशान, तो इन तरीकों से पाएं इनसे छुटकारा जल्दी से जल्दी</p>
from HIV क्या होता है और कैसे फैलता है ? | Health Live https://ift.tt/3SlFqB7
via IFTTT
Post a Comment