<p style="text-align: justify;"><strong>AstraZeneca Covid-19 Vaccine Fact: </strong>कोविड वैक्सीन की वजह से साइड इफेक्ट होने के तमाम दावों के बीच टीका बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने बड़ा खुलासा किया है. कंपनी ने अदालत में पेश किए दस्तावेजों में पहली बार माना है कि कोविड-19 वैक्सीन की वजह से साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, लेकिन ऐसे मामलों की संख्या काफी कम होने का दावा किया गया है. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान पूरी दुनिया में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड वैक्सीन को कोविशील्ड और वैक्सजेवरिया समेत कई नामों से बेचा गया. फिलहाल, इस वैक्सीन की वजह से होने वाली मौतों समेत कई गंभीर बीमारियों को लेकर एस्ट्राजेनेका पर केस दायर किया गया था. कंपनी पर आरोप है कि उसने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की मदद से जो वैक्सीन तैयार की है, उसके कई साइड इफेक्ट्स सामने आए हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/lifestyle/parenting-lack-of-parental-time-linked-to-psychotic-disorders-in-kids-2677502">बच्चों को टाइम न देने की वजह से बढ़ रहा है साइकोटिक डिसऑर्डर, जानें क्या करें</a></strong></p>
from Oats vs Dalia: क्या आप भी वजन कम करने के लिए खा रहे हैं ओट्स और दलिया ? तो यहां जाने क्या है ज्यादा बेहतर https://ift.tt/dKGbhLE
via IFTTT
Post a Comment