<p><strong>Can Mango Cause Acne:</strong>गर्मी का मौसम लोग शायद इसलिए इंजॉय कर पाते हैं क्योंकि इस मौसम में आम खूब खाने को मिलता है. रसीले और मीठे आम खाकर मन खुश होता है. लेकिन अक्सर अपने कई ऐसे लोग देखे होंगे जिन्हें आम खाना पसंद होता है उसके बावजूद भी आम खाने से कतराते हैं. इसके पीछे की वजह है पिंपल और मुंहासे... जी हां बहुत सारे लोगों का मानना है कि आम खाने से दाने निकल आते हैं. लेकिन कभी आपने सोचा है कि क्या सच में ऐसा होता है? अगर आपके मन में भी यह सवाल है और आप इस पर यकीन करते हैं कि आम खाने से मुंहासे निकल आते हैं तो आप पूरा सच नहीं जानते हैं.आज हम आपको इस बारे में जानकारी देंगे.</p> <h3><strong>चेहरे के लिए आम के फायदे</strong></h3> <p>आम एक बहुत ही फायदा पहुंचाने वाला फल है. ये न सिर्फ शरीर को फायदा पहुंचता है बल्कि त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है. आम में एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है वहीं इसमें विटामिन ए भी पाया जाता है. यह कॉलेजन उत्पादन को भी बढ़ावा देती है. आम सन डैमेज से सुरक्षा प्रदान करने में भी मददगार है.अब सवाल है कि इतने फायदे होने के बावजूद आम कैसे मुंहासे का कारण बन सकता है.</p> <h3><strong>क्या आम खाने से सच में मुंहासे निकलते हैं?</strong></h3> <p><strong>1.</strong>विशेषज्ञों का मानना है कि जो लोग इंसुलिन प्रतिरोधी होते हैं उन्हें आम खाने से मुंहासे की समस्या हो सकती है. क्योंकि आम का ग्लिसमिक इंडेक्स ज्यादा होता है जो ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाता है. ऐसे में आम ही नहीं कोई भी उच्च ग्लिसमिक इंडेक्स वाला खाद्य पदार्थ खाने से शरीर में इंसुलिन स्पाइक हो सकता है और मुंहासे का कारण बन सकता है.वहीं कई बार केमिकल युक्त आम खाने से मुंहासे की समस्या हो जाती है जैसे कई बार कैल्शियम कार्बाइड मिलकर आम को वक्त से पहले पका दिया जाता है ऐसे आम को खाने से मुंहासे की समस्या होती है.</p> <p><strong>2.</strong>जब लोग बाजार से आम खरीद कर लाते हैं और इसी वक्त उसे खाने लगते हैं तब भी दाने और खुजली की समस्या हो सकती है. दरअसल जब आम ज्यादा गर्म हो तो उसे उस समय नहीं खाना चाहिए. इसे एक निश्चित तापमान पर लाकर ही सेवन करना चाहिए. ऐसे में आप आम को करीब 1 से 2 घंटे पानी में भिगोकर रखें उसके बाद ही खाएं. इससे इसमें से फाईटिक एसिड का प्रभाव खत्म हो जाता है.</p> <p><strong>3.</strong>आम को हमेशा सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए. जब जरूरत से ज्यादा आम खा लिया जाता है तो इससे चेहरे पर सीबम का स्त्राव ज्यादा होता है, जिसकी वजह से चेहरे के तेल ग्रंथि पर असर पड़ता है. इससे मुहांसे निकलते हैं.</p> <h3><strong>कैसे करें आम का सेवन</strong></h3> <ul> <li>अगर आपको एक्ने की समस्या हो रही है तो 1 दिन में एक आम से ज्यादा ना खाएं.</li> <li>आम खाने से 2 घंटे पहले पानी में भिगोकर रख दें इससे आम का सेवन से हो जाएगा.</li> <li>आम के छिलके को अपनी त्वचा पर ना लगने दें.</li> </ul> <p><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong> </p> <div dir="auto"><strong>यह भी पढ़ें </strong></div> <div dir="auto"><strong><a title="Father's Day 2023: किस उम्र में कौन से मेडिकल टेस्ट करवाएं, इस फादर्स डे नोट कर लें आपके पापा के लिए जरूरी Test की लिस्ट" href="https://ift.tt/UNuKHyL" target="_self">Father's Day 2023: किस उम्र में कौन से मेडिकल टेस्ट करवाएं, इस फादर्स डे नोट कर लें आपके पापा के लिए जरूरी Test की लिस्ट</a></strong></div>
from health https://ift.tt/Elhe8p6
via IFTTT
Post a Comment