कय एक ह समय म करत ह जम और यग जनए द अलग अलग तरक क मलन स शरर पर पडत ह कय असर?

<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Yoga And Gym Together:&nbsp;</strong>योगा और जिम क्या एक साथ किए जा सकते हैं. इस सवाल का जवाब हर वो शख्स जानना चाहता है जो नया नया वर्कआउट शुरू करता है. या वर्कआउट को लेकर कंफ्यूजन में रहता है कि कौन सी विधा बेहतर होगी. दोनों विधाओं में जमीन आसमान का अंतर. जिम तेज रफ्तार से वर्कआउट का नाम है तो योग ठहर कर करने वाला वर्कआउट है. ऐसे में दोनों का मेल हो सकता है. अगर यही सवाल आपके जेहन में भी है. तो इसका सही जवाब आप यहां जान सकते हैं. क्या दोनों किस्म के वर्कआउट एक साथ कर सकते हैं. अगर हां तो उसका सही तरीका और फायदे दोनों जान लीजिए.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>योगा और जिम</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">योगा और जिम एक साथ कर सकते हैं या नहीं, तो इसका जवाब हां है. आप वर्कआउट के एक ही समय में योगा भी कर सकते हैं और जिमिंग भी कर सकते हैं. लेकिन आपको एक बात याद रखनी होगी कि जब आप ये दोनों चीजें करते हैं तो पहले जिमिंग करें और उसके बाद योगा करें. अगर पहले योगा कर लेते हैं तो जिमिंग उसके तुरंत बाद नहीं करनी चाहिए बल्कि कुछ घंटे बाद करनी चाहिए. दोनों ही तरह के वर्कआउट आपके शरीर को ज्यादा लचीला और मजबूत बनाते हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>क्यों बाद में करना चाहिए योग?</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">योग एक किस्म का स्टेटिक स्ट्रेच भी कहा जा सकता है. जो सांसों के सही संचालन के साथ मासपेशियों पर को स्ट्रेच करता है और उन पर प्रेशर भी डालता है. इससे मसल्स, सेल्स, टिश्यू रपचर होते हैं. ऐसी स्थिति में शरीर में इतनी ताकत नहीं होती कि जिमिंग की जा सके. इसलिए पहले जिमिंग कर लें. अगर आप पहले योग करना चाहते हैं तो ऐसे आसन चुने जिसमें लगातार मूवमेंट हो न कि ऐसे आसन जिसमें आपको होल्ड करना पड़े.&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें&nbsp;</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong><a title="योग करने के सिर्फ फायदे ही नहीं बल्कि कई नुकसान भी हैं! कहीं आप भी तो ये गलती नहीं कर रहे" href="https://ift.tt/lTNiO58" target="_self">योग करने के सिर्फ फायदे ही नहीं बल्कि कई नुकसान भी हैं! कहीं आप भी तो ये गलती नहीं कर रहे</a></strong></div>

from health https://ift.tt/JH4vzsk
via IFTTT

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post