डायबिटीज के मरीजों के लिए टॉनिक से कम नहीं ये जूस, पीने से कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल

<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Diabetes :&nbsp;</strong>गर्मी के मौसम में डायबिटीज मरीजों को अपने खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए. क्योंकि इस मौसम में डाइट से लेकर फिजिकल एक्टिविटीज तक पूरी तरह बदल जाता है. इसका असर ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) पर पड़ता है. ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से डायबिटीज (Diabetes) हो जाता है. जिसका कोई इलाज नहीं है, सिर्फ लाइफस्टाइल और खानपान में बदलाव कर ही इसे कंट्रोल में लाया जा सकता है. यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के अनुसार, डायबिटीज पेशेंट अगर अपनी डाइट में कुछ खास तरह के फूड्स को शामिल कर लें तो उन्हें शुगल लेवल मेंटेन करने में मदद मिल सकती है. आज हम आपको कुछ ऐसे जूस के बारें में बताने जा रहे हैं जो डायबिटीज मरीजों के लिए किसी टॉनिक (Juice For Diabetes) से कम नहीं है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>शुगर लेवल कंट्रोल रखता है ये खास जूस</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अगर डायबिटीज के मरीज टमाटर और लौकी का जूस मिलाकर पीते हैं तो बहुत हद तक शुगर लेवल कंट्रोल रह सकता है. टमाटर में पाया जाने वाला नारिंगिन फ्लेवोनोइड्स एंटी डायबिटिक की तरह काम करता है. यह ब्लड शुगर लेवल को कम करने में हेल्प करता है. वहीं, टमाटर का जीआई इंडेक्स भी काफी कम होता है, जिससे ब्लड शुगर में अचानक से होने वाली स्पाइक को रोकने में भी मदद मिलता है. जबकि लौकी की बात करें तो इसमें 92 प्रतिशत तक पानी होता है. फाइबर की ज्यादा मात्रा से भूख कंट्रोल होती है और ब्लड शुगर का लेवल भी मेंटेन रहता है. लौकी में ग्लूकोज बिल्कुल न के बराबर पाया जाता है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>टॉनिक है टमाटर-लौकी का जूस&nbsp;</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">टमाटर एक ऐसा फल है, जिसमें लाइकोपीन, बीटा कैरोटीन, पोटैशियम, फ्लेवोनॉइड,&nbsp; विटामिन C और विटामिन E जैसे पोषक तत्व मिलते हैं. जबकि लौकी कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फास्फोरस, कैल्शियम, आयरन, नियासिन, विटामिन सी से भरपूर होती है. इसलिए दोनों जूस डायबिटीज को कंट्रोल करने में फायदेमंद हो सकते हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>टमाटर-लौकी जूस के फायदे</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">1. बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने में टमाटर और लौकी का जूस फायदेमंद हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">2. इन जूस को पीने से हार्ट हेल्दी रहता है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">3. टमाटर-लौकी के जूस में मिलने वाला फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत रखता है. कब्ज, एसिडिटी की यह छुट्टी कर सकता है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">4. दिन की शुरुआत टमाटर-लौकी से जूस से करने से इम्यूनिटी काफी स्ट्रॉग होती है. इस जूस में पाया जाने वाले विटामिंस और मिनरल्स इम्यूनिटी को बूस्ट करने में हेल्प करते हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">5. इस जूस में एंटी-ऑक्सीडेंट्स काफी मात्रा में पाया जाता है. जो बॉडी को फ्री रेडिकल्स से होने वाला नुकसान से बचाते हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">6. टमाटर-लौकी का जूस वजन कंट्रोल करने में भी मददगार होता है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">7. टमाटर और लौकी के जूस में काफी कम कैलोरी मिलता है. इसमें लाइकोपीन एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम कर वजन को घटाने का काम करता है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong><a title="वर्कआउट के बाद सिर दर्द होना नहीं है सामान्य! हो सकती है ये समस्या...हो जाएं सतर्क" href="https://ift.tt/JUs86xo" target="_self">वर्कआउट के बाद सिर दर्द होना नहीं है सामान्य! हो सकती है ये समस्या...हो जाएं सतर्क</a></strong></div>

from health https://ift.tt/QIWtECJ
via IFTTT

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post