<div class="gs"> <div class=""> <div id=":nr" class="ii gt"> <div id=":nq" class="a3s aiL "> <div dir="auto"><strong>Melon Mask:</strong> गर्मियों का मौसम आ चुका है. सूरज आग उगल रहा है. गर्मी अपने शबाब पर है. ऐसी स्थिति में त्वचा का बुरा हाल हो रहा है. धूप में निकलने के कारण त्वचा पर टैनिंग, पिगमेंटेशन की समस्या हो रही है. धूप के कारण चेहरा झुलस जा रहा है. खूबसूरती जैसे कहीं गायब सी हो गई है. इन सभी समस्याओं से अगर आप भी परेशान है तो आप ऐसी स्थिति में खरबूजे का इस्तेमाल कर सकती हैं. यह आपको दमकती हुई त्वचा देने में मदद कर सकता है. आप घर में आसानी से खरबूजे का मास्क बनाकर त्वचा का ख्याल रख सकती हैं. आइए जानते हैं किस तरह से तैयार करें खरबूजे का मास्क </div> <h3 class="adL"><strong>खरबूजे का फेस मास्क लगाने के फायदे</strong></h3> </div> </div> </div> </div> <ul> <li dir="auto">खरबूजे में एंटी एजिंग गुण होता है जो स्किन को झुर्रियां और फाइनलाइन से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं. बढ़ती उम्र में अक्सर झुर्रियों की समस्या हो जाती है. जिसे हटाने के लिए आप खरबूजे का फेस मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं.</li> <li dir="auto">खरबूजे से बना फेस मास्क इस्तेमाल करने से स्किन के जिद्दी दाग धब्बे भी दूर हो सकते हैं. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है.</li> <li dir="auto">खरबूजे का फेस मास्क लगाने से आपकी त्वचा नेचुरल रूप से ग्लो करती है. इसमें मौजूद पोषक तत्व स्किन को अंदर और बाहर दोनों तरफ से हेल्दी बनाते हैं.</li> <li dir="auto">गर्मियों में अगर आपके चेहरे पर भी टैनिंग और पिगमेंटेशन की समस्या हो गई है तो आप खरबूजे से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आपके टैनिंग की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी.</li> </ul> <h3 dir="auto"><strong>इन दो तरह से बनाएं खरबूजे का फेस मास्क</strong></h3> <div dir="auto"><strong>1.</strong>खरबूजे का फेस मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में कटा हुआ खरबूजा ले लीजिए और इसे अच्छे से साफ कर लीजिए. अब इसमें दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच दही और दो चम्मच गुलाब जल मिला लें और पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को अच्छी तरह से चेहरे पर लगाकर कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. इसके बाद चेहरे को नार्मल पानी से साफ कर लीजिए.</div> <div dir="auto"> </div> <div dir="auto"><strong>2.</strong>आप एक कप खरबूजे का पल्प ले लीजिए और इसमें बेसन और नींबू निचोड़ कर मिला लीजिए.अब इस मास्क को पूरे चेहरे पर लगाएं. कुछ देर ऐसे ऐसे ही रहने दें और फिर मसाज करते हुए चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इससे भी त्वचा को काफी फायदा पहुंचेगा. नींबू में एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज होती है जो त्वचा से गंदगी निकालने में मदद करती है, वहींं बेसन कील मुंहासे को दूर रखते हैं. खरबूजे में विटामिन सी की मौजूदगी स्किन को फ्री रेडिकल से बचाती है और त्वचा को निखार देती है.</div> <div dir="auto"> </div> <div dir="auto"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="किचन को इस तरह बनाएं Clean And Clear, देखने वाले रह जाएंगे दंग" href="https://ift.tt/8XUjD4Z" target="">किचन को इस तरह बनाएं Clean And Clear, देखने वाले रह जाएंगे दंग</a></strong></div>
from health https://ift.tt/IDacpTY
via IFTTT
Post a Comment