पेट भी रहेगा ठंडा और पाचन भी होगा दुरुस्त...बस इस खास बीज को डाइट में कर लें शामिल

<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Sabja Seeds:</strong> गर्मियों के मौसम में सरवाइव करना किसी चुनौती से कम नहीं है. धूप और बढ़ता तापमान, बाल त्वचा, पाचन क्रिया को प्रभावित करता है. इस मौसम में सबसे ज्यादा पेट से जुड़ी समस्याएं होती है. पेट की गर्मी बढ़ जाती है. लोग गैस, हार्टबर्न, एसिडिटी से परेशान रहते हैं, खाना तक नहीं खाया जाता, इन सभी समस्याओं का एक इलाज है सब्जा के बीज. जी हां ये एक कूलिंग एजेंट है, जो पेट को ठंडा रखता है. पोषक तत्वों से भरपूर है जो आपके ओवर ऑल हेल्थ के लिए फायदेमंद है.</div> <h3 dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>क्यों फायदेमंद है सब्जा के बीज</strong></h3> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>1.</strong>सब्जा के बीज में सीमित मात्रा में कैलोरी पाई जाती है. इसमें प्रोटीन, आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम, विटामिन ए, विटामिन सी और फाइबर की मात्रा पाई जाती है. इसके अलावा इसमें आवश्यक ओमेगा 3 फैटी एसिड मौजूद होता है. इस वजह से ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>2.</strong>पाचन के लिए सब्जा के बीच काफी फायदेमंद है. इसे पर्याप्त मात्रा में फाइबर मौजूद होता है और फाइबर पाचन क्रिया के लिए काफी जरूरी होता है. शरीर में मौजूद एचसीएल के एसिडिक इफेक्ट को न्यूट्रलाइज कर देता है. इसमें मौजूद कूलिंग प्रॉपर्टी पेट को ठंडक प्रदान करती है और अपच की समस्या नहीं होने देती.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>3.</strong>सब्जा&nbsp;में फाइबर की प्रचुर मात्रा पाई जाती है. ऐसे में अगर आप इसका सेवन कर लेते हैं तो लंबे वक्त तक आपको भूख का एहसास नहीं होता. आप क्रेविंग पर नियंत्रण रख पाते हैं. इससे आप एक्स्ट्रा कैलोरी नहीं लेते. जंक फूड का सेवन नहीं करते और ऐसे में वेट मैनेज करना काफी आसान होता है. इसके अलावा इसमें अल्फा लिनोलेनिक एसिड पाया जाता है. यह फैट बर्निंग मेटाबॉलिज्म को रेगुलेट करते हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>4.</strong>कम पानी पीने की वजह से या फिर इंफेक्शन की वजह से अक्सर यूटीआई की समस्या हो जाती है, ऐसे में सब्जा के पानी का नियमित सेवन करने से आप हाइड्रेट रहते हैं और यूटीआई की समस्या से बच जाते हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>5.</strong>अगर आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो गई है. इस पर टैनिंग आ गया है तो आप सब्जा के बीज को प्रभावित एरिया पर अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप इसका सेवन करते हैं तो कॉलेजन प्रोडक्शन को यह बढ़ावा देता है. जिससे आपके स्किन में कसाव आता है. न्यू स्किन सेल्स आने में मदद मिलती है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>6.</strong>डायबिटीज के मरीजों के लिए सब्जा का बीज वरदान से कम नहीं है.सब्जा सीड्स के समय से शुगर नियंत्रित रहती है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>7.</strong>अगर आप सब्जा के बीज खाते हैं तो इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. इसके अलावा ये बालों को भी खूबसूरत बनाए रखने में मदद कर सकता है, क्योंकि इसमें प्रोटीन और आयरन भरपूर मात्रा में होता है. इससे बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं.<br /><br /></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong><strong><a title="Homestay और Hotel के बीच का अंतर जानते हैं आप? यहां जानें किराया से लेकर बुकिंग तक सबकुछ" href="https://ift.tt/wWY806p.." target="_self">Homestay और Hotel के बीच का अंतर जानते हैं आप? यहां जानें किराया से लेकर बुकिंग तक सबकुछ</a></strong></div> <div class="mail-message-content collapsible zoom-normal mail-show-images " style="text-align: justify;"> <div class="clear"> <div dir="auto">&nbsp;</div> </div> </div> <div class="mail-message-footer spacer collapsible" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>

from health https://ift.tt/XhS7uqG
via IFTTT

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post