<p style="text-align: justify;"><strong>Radiation Therapy</strong>: कैंसर (Cancer) के इलाज के लिए कई तरह की थेरेपी का इस्तेमाल किया जाता है. इस आर्टिकल के जरिए बात करेंगे रेडिएशन थेरेपी (Radiation Therepy) क्या है, जिससे कैंसर के मरीजों के इलाज की दुनिया बदल जाएगी. दरअसल,रेडिएशन थेरेपी आपने कई बार सुना या पढ़ा होगा वहीं कई लोग ऐसे होंगे जो इसका एक्सपीरियंस भी किए होंगे. रेडिएशन थेरेपी का इस्तेमाल कैंसर के मरीज पर किया जाता है. इस थेरेपी के जरिए डॉक्टर मरीज के अंदर पल रहे कैंसर के सेल्स को खत्म करने की कोशिश करता है. साथ ही इसके जरिए कैंसर को शरीर के दूसरे अंगों में फैलने से रोका जाता है.</p> <p style="text-align: justify;">रेडिएशन थेरेपी को रेडियोथेरेपी भी कहा जाता है. इस थेरेपी को कैंसर के इलाज के लिए बेहद अहम माना जाता है. कैंसर का इलाज एक बेहद लॉन्ग प्रोसेस है. इसलिए कैंसर के मरीज अंदर से जितना मजबूती के साथ लड़ेंगे यह बीमारी उतनी ही जल्दी आपसे पीछा छुड़ाकर भागेगी. आइए जानते हैं कैंसर के मरीज को रेडिएशन थेरेपी कैसे दी जाती है. </p> <h3 style="text-align: justify;">कैंसर के मरीज को रेडिएशन थैरेपी देना है जरूरी? </h3> <p style="text-align: justify;">आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैंसर का इलाज करने के लिए रेडिएशन थेरेपी को सबसे बेहतरीन माना जाता है. सिर्फ इतना ही नहीं रेडिएशन थेरेपी से कैंसर ठीक करने को आसान तरीका माना गया है. कई मामलों में रेडिएशन थेरेपी को कीमोथेरेपी के बाद दी जाती है ताकि इलाज बेहतर हो सके. कैंसर के इलाज में रेडिएशन थेरेपी का इस्तेमाल इसलिए भी किया जाता है ताकि यह बीमारी दोबारा शरीर में लौटे नहीं. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>रेडिएशन थेरेपी से कैंसर के मरीजों के इलाज की दुनिया बदल जाएगी</strong></h3> <p style="text-align: justify;">हां यह सही है अगर किसी व्यक्ति को कैंसर का पता सही समय पर चल जाए तो उसे रेडिएशन थेरेपी के जरिए ठीक भी किया जा सकता है. और हम कह सकते हैं कि इससे मरीज की दुनिया बदल जाएगी. क्योंकि रेडिएशन थेरेपी में कैंसर के सेल्स या ट्यूमर को फैलने से रोका जाता है. इसके जरिए कैंसर सेल्स को धीरे-धीरे मारा जाता है ताकि यह शरीर के दूसरे पार्ट में तेजी से न फैले. अगर कैंसर ट्यूमर का रूप ले चुका है तो रेडिएशन थेरेपी के जरिए इस सिकोड़ने का काम किया जाता है उस वक्त रेडिएशन थेरेपी के हाई डोज का इस्तेमाल किया जाता है. कैंसर के दूसरे थेरेपी में कैंसर के सेल्स को मारते वक्त दूसरे सेल्स भी मरने लगते हैं लेकिन रेडियोथेरेपी के दौरान सिर्फ कैंसर के सेल्स और डीएनए मरते हैं. इससे कैंसर के सेल्स फैलता नहीं है. सबसे अच्छी बात यह है कि रेडियोथेरेपी कैंसर के सेल्स को तुरंत नहीं मारती बल्कि थेरेपी होने के सप्ताह महीने के बाद कैंसर के सेल्स मरते रहते हैं. </p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>कितने तरह ही होती है रेडिएशन थैरेपी? </strong></h3> <h3 style="text-align: justify;">एक्सर्टनल रेडियोथैरेपी</h3> <p style="text-align: justify;">एक्सर्टनल रेडियोथैरेपी यह बेहद सामान्य तरह की होती है. इसमें बीन रेडिशन बीन मशीन का इस्तेमाल किया जाता है. जिसके जरिए कैंसर का इलाज किया जाता है. </p> <h3 style="text-align: justify;">ब्राच्यथैरेपी</h3> <p style="text-align: justify;"> इस थैरेपी में कैंसर के मरीज का इलाज रेडियोएक्टिव मेटल के जरिए किया जाता है, इस थैरेपी को ब्राच्यथैरेपी कहा जाता है.</p> <h3 style="text-align: justify;">रेडियोआइसोटोप थेरेपी</h3> <p style="text-align: justify;">रेडियोआइसोटोप थेरेपी में कैंसर के मरीज के ब्लड में रेडियोएक्टिव लिक्विड को डालकर उसका इलाज किया जाता है, जो कैंसर के सेल्स को खत्म करने और शरीर के दूसरे ऑर्गन या बॉडी पार्ट में जाने से रोकता है.</p> <h3 style="text-align: justify;"><strong>रेडिएशन थैरेपी के साइड इफेक्ट्स </strong></h3> <p style="text-align: justify;">कैंसर के सभी थैरेपी में कुछ न कुछ साइड इफेक्ट्स होते ही हैं. रेडिएशन थैरेपी के भी कुछ साइडइफेक्ट्स है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैंसर के इलाज का सबसे बेहतरीन तरीका रेडिएशन थैरेपी को माना जाता है. साथ ही इसे इंसान की जान बचाने वाली थेरेपी के रूप में भी जाना जाता है. लेकिन इसके भी कुछ साइडइफेक्ट्स हैं. जो इलाज के बाद मरीज के शरीर पर दिखाई देता है. जैसे भूख कम लगना, जल्दी थकान महसूस होना, स्किन लाल होना, खुजली के साथ-साथ मुंह में छाले होना. </p> <h3 style="text-align: justify;">रेडिएशन थैरेपी की कीमत</h3> <p style="text-align: justify;">रेडिएशन थैरेपी की कीमत करीब डेढ़ लाख से शुरू होकर 3 लाख तक पड़ती है. यह थैरेपी किसी भी मरीज को तब दी जाती है जब मरीज की स्थिति ठीक हो. मरीज के शरीर में कैंसर कितना फैल चुका है. उसके जानने के बाद ही यह थैरेपी दी जाती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Sound Sleep: सोने से कुछ देर पहले अगर ये काम करते हैं तो अभी संभल जाइए, वरना हो जाएंगे बीमार" href="https://ift.tt/PhF8lAq" target="_self">Sound Sleep: सोने से कुछ देर पहले अगर ये काम करते हैं तो अभी संभल जाइए, वरना हो जाएंगे बीमार</a></strong></p>
from health https://ift.tt/HvofeGN
via IFTTT
Post a Comment