<p style="text-align: justify;"><strong>Malai Facial At Home:</strong> फेशियल कराना महिलाओं के स्किन केयर का एक बहुत ही अहम हिस्सा है. इससे त्वचा ग्लोइंग और खूबसूरत बनती है. महिलाएं इसके लिए हर महीने पार्लर विजिट करती हैं और फेशियल करवाती हैं. हालांकि इस दौरान जो प्रोडक्ट इस्तेमाल किए जाते हैं वो केमिकल युक्त होते हैं, जिससे चेहरे पर निखार आने के बजाय समस्या हो सकती है. ऐसे मैं आपको घर में ही हम मलाई से फेशियल करने का तरीका बता रहे हैं. यह त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होती है. मलाई में विटामिंस. मिनरलस और हेल्दी फैट होते हैं जो त्वचा को पोषण प्रदान करते हैं. त्वचा हाइड्रेट और मॉइश्चराइज रहती है. पिगमेंटेशन, पोर्स और झुर्रियां भी कम करने में मदद करती है. आइए जानते हैं घर पर मलाई से फेशियल करने का तरीका</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्लींजिंग- </strong>फेशियल का सबसे पहला पार्ट क्लींजिंग होता है. इससे त्वचा की गंदगी हटाई जाती है. रंगत में भी सुधार आता है. इसके लिए चुटकी भर हल्दी पाउडर लीजिए और इसमें दो चम्मच मलाई मिलाइए इसे अच्छी तरह से मिक्स करके चेहरे पर सर्कुलर मोशन में मसाज करें और गुनगुने पानी से धो लें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>स्क्रबिंग- </strong>फेशियल का दूसरा पार्ट होता है स्क्रबिंग.इससे चेहरे की डेड स्किन हट जाती है. त्वचा की गहराई से सफाई होती है. स्क्रब बनाने के लिए दो चम्मच मलाई में एक चम्मच चावल का आटा मिलाएं. इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करके पेस्ट बना लें इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट तक धीरे-धीरे स्क्रब करें और फिर चेहरे को पानी से धो लें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मसाज - </strong>अब आती है मसाज की बारी. इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच मलाई ले लें और इसमें गुलाब जल के कुछ बूंद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इससे अपने चेहरे की 5 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें. इससे चेहरा मुलायम बनेगा और चेहरे पर ग्लो भी आएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फेस पैक- </strong>और सबसे आखरी में बारी आती है फेस पैक लगाने की. तो मलाई का फेस पैक बनाने के लिए कटोरी में दो चम्मच मलाई, इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं. इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 5 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें. 10 मिनट के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें. आपकी स्किन भी मलाई की जैसी मुलायम बन जाएगी. टैनिंग और रैशेज से भी छुटकारा मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/banana-health-benefits-don-not-throw-overripe-banana-know-its-advantages-2365979">केले के छिलके हो गए काले, तो भी इन्हें घर से ना निकाले! इन्हें खाने से दूर होगा कैंसर का खतरा, मिलेंगे ये 5 फायदे</a></strong></p>
from health https://ift.tt/nVOqedw
via IFTTT
Post a Comment