एक अप्रैल से जरूरी दवाएं हो जाएंगी महंगी, पैरासिटामोल के लिए भी चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

<p style="text-align: justify;">जनता पहले से ही महंगाई की मार झेल रही है और अब सरकार की तरफ से यह फैसला आया है कि अप्रैल महीने से पैरासिटामोल के साथ-साथ कई एशेंशियल दवाओं के दाम बढ़ने जा रहे हैं. इन दवाओं की लिस्ट में एंटीबायोटिक एंटी-इंफेक्टिव, पेन किलर, दिल की बीमारी की दवा सबसे ऊपर है. दवा की कंपनी अब महंगे दामों में हॉल सेल में दवा बेचेंगी. 'हॉल सेल इंडेक्स' (Whole Sale Index) का जो सलाना दवाई खर्चा है उसे भी बढ़ाया गया है. राष्ट्रीय दवा मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (NPPA) ने सोमवार को बताया कि थोक मूल्य सूचकांक (WPI) में साल 2022 में 12.12 प्रतिशत की वृद्धि की थी. अब एक बार फिर से <a title="साल 2023" href="https://ift.tt/FhWN1LE" data-type="interlinkingkeywords">साल 2023</a> में यह इन दवाओं की कीमत बढ़ने जा रही है. जो अप्रैल 2023 से लागू होगा.&nbsp;</p> <h3><strong>जैसा कि आपने ऊपर पढ़ा कि एशेंशियल दवाओं की कीमत बढ़ी है. </strong><strong>पैरासिटामोल सहित कई एशेंशियल दवाओं के रेट बढ़ जाएंगे</strong></h3> <h3>क्या होती है एशेंशियल दवा?</h3> <p>आप इसे सिंपल शब्दों में ऐसे भी समझ सकते हैं कि जिन दवाईयों का यूज देश की अधिकतर जनता करती है उसे आप एशेंशियल दवा कह सकते हैं. साल 2022 में एशेंशियल दवा की लिस्ट को अपडेट किया गया था. इसमें पैरासिटामोल के अलावा 384 दवाओं को शामिल किया गया है, साथ ही 24 दवाओं को इस लिस्ट से हटाया गया. वहीं गैस और एसिडिटी की कुछ दवाओं को इस लिस्ट से हटाया भी गया.&nbsp;</p> <p><strong>किस आधार पर दवा को एशेंशियल माना जाता है</strong></p> <p>आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दवाओं को तभी इस लिस्ट में शामिल किया जाता है. जब वह ज्यादा इफेक्टिव होने के साथ-साथ सेफ हो. और इसे खाते ही आराम मिल सके. इसके आधार पर इन्हें जरूरी दवाओं की नेशनल लिस्ट में शामिल किया गया है. इस दवाओं को जनता की डिमांड और प्रोडक्ट की सप्लाई के आधार पर भी लिस्ट में शामिल किया जाता है.&nbsp;</p> <h3>क्या होती है एशेंशियल दवाएं किन रोगों में काम आती हैं</h3> <p>इस लिस्ट में उन दवाओं को शामिल किया जाता है. जो अधिकतर लोगों के काम में आती हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन दवाओं की प्राइस सरकार के कंट्रोल में होता है. इन दवाओं की कंपनी एक साल में सिर्फ 10 प्रतिशत ही दाम बढ़ा सकती है. इस लिस्ट में एंटी कैंसर की दवाएं भी शामिल है.&nbsp;</p> <p><strong>इस लिस्ट में शामिल है ये दवा</strong></p> <p>इस लिस्ट में Meropenam जैसी एंटीबायोटिक दवा भी शामिल हैं. इसके अलावा Nicotine replacement therapy जोड़ी गई है, यानी सिगरेट छुडाने वाली दवा अब NLEM में शामिल हैं.कीड़े मारने की Ivermectin भी इसी लिस्ट में शामिल हैं.इसके अलावा Rotavirus vaccine भी इसी लिस्ट में है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन एशेंशियल दवाओं की एक पूरी लिस्ट जारी की है. जिसे आप <a title="WHO की वेबसाइट " href="https://ift.tt/NCh4jsx" target="_self">WHO की वेबसाइट </a>पर चेक कर सकते हैं.</p> <p><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Radiation Therapy: रेडिएशन थेरेपी क्या है? जिससे कैंसर के मरीजों के इलाज की दुनिया बदल जाएगी..." href="https://ift.tt/HvofeGN" target="_self">Radiation Therapy: रेडिएशन थेरेपी क्या है? जिससे कैंसर के मरीजों के इलाज की दुनिया बदल जाएगी...</a></strong></p>

from health https://ift.tt/SMfn9Ul
via IFTTT

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post