जानलेवा हो सकती हैं गर्भ निरोधक गोलियां, बिना डॉक्टर की सलाह के करती हैं इस्तेमाल तो हो जाए सावधान !

<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Contraceptive Pills Side Effects:</strong>&nbsp;अनचाहे गर्भ से बचने के लिए महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियां (Contraceptive Pills) लेती हैं. कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं, जो लंबे समय तक इन गोलियों का सेवन करती रहती हैं. ऐसा करने से उन्हें सेहत से जुड़ी कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. एक स्टडी के मुताबिक, गर्भनिरोधक गोलियों के ज्यादा सेवन से महिलाओं का इमोशन खत्म हो सकता है और वे इमोशनलेस हो सकती हैं. इतना ही नहीं लगातार गर्भ निरोधक गोलियां खाने से जान भी जा सकती है. इसलिए इन गोलियों का सेवन जब भी करें डॉक्टर की सलाह पर ही करें. आइए जानते हैं इसके साइड इफेक्ट्स और कुछ जरूरी बातें...</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>हार्मोन साइकल बिगड़ सकती है</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">ऐसी गर्भ निरोधक गोलियां, जो मुंह से ली जाती हैं मतलब ओरल कॉन्ट्रासेप्टिव गोलियां हार्मोन्स बेस्ड होती हैं. अगर इनका सेवन बिना डॉक्टर की सलाह पर करती हैं तो इससे पूरी बॉडी का हार्मोन चक्र गड़बड़ा सकता है और गई गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं.&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>जानलेवा हो सकती हैं गर्भ निरोधक गोलियां</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">कुछ गर्भ निरोधकर गोलियां कॉम्बिनेशन पिल्स होती हैं, इनका सेवन जानलेवा हो सकता है. इनके इस्तेमाल से खून का थक्का बनने, डीप वेन थ्रोम्बोसिस, फेफड़ों पर क्लॉट बनने, स्ट्रोक या हार्ट अटैक का जोखिम बढ़ सकता है. इतना ही नहीं गर्भनिरोधक गोलियों के सेवन से हाई ब्लड प्रेशर, बिना कैंसर का लिवर ट्यूमर और कुछ तरह के कैंसर भी हो सकते हैं. कुछ महिलाओं में गर्भ निरोधक गोलियां खाने के बाद तेज सिरदर्द या माइग्रेश की भी शिकायत हो सकती है. इसलिए बिना डॉक्टर की सलाह इस तरह के पिल्स का सेवन नहीं करना चाहिए.&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>ये महिलाएं कभी न करें गर्भनिरोधकर गोलियों का सेवन</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">प्रेग्नेंसी में गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल न करें.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">ऐसी महिलाएं जिनकी उम्र 40 या उससे ज्यादा है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">ऐसी महिलाएं जो धूम्रपान, शराब या किसी तरह का नशा करती हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">अधिक वजन या मोटापे की शिकार महिलाएं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">किसी विशेष प्रकार की दवाओं का सेवन करने वाली महिलाएं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें</strong></div>

from health https://ift.tt/CcE1xdH
via IFTTT

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post