<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Benefits Of Kalmegh:</strong> कालमेघ में बेशुमार औषधीय गुण हैं. आप मौसमी सर्दी जुकाम और बुखार में कालमेघ का सेवन करसकते हैं. कालमेघ शरीर की इम्युनिटी बढ़ाता है. इसके अलावा कालमेघ पेट से जुड़ी कई बीमारियों में राहत देने में भी सक्षम है. ये देश के उत्तरी हिस्से समेत पश्चिम बंगाल में भी मिलता है. कड़वा होने के बावजूद कालमेघ के गुणों के कारण जानकार इसका सेवन करने से चूकते नहीं है. कई जगहों पर कालमेघ को चिरायता के नाम से भी जानते हैं. इस जड़ी में इतनी कड़वाहट होती है कि इस किंग ऑफ बिटर भी कहा जाता है. </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>सेवन का तरीका</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">कालमेघ को पानी में उबाल कर पिया जाता है. इसकी पत्तियों को धो कर, पानी में भिगो दें. कुछ देर बाद उबलने रख दें. इसे तब तक उबालना है जब तक पानी एक चौथाई न रह जाए. ये पानी ठंडा करके आप पी सकते हैं.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>शुगर कंट्रोल के लिए</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">कालमेघ शरीर में इंसुलिन की मात्रा को बढ़ाने में मददगार होता है. मसल्स और सेल्स में मौजूद ग्लूकोज को कम करने में भी कालमेघ फायदेमंद है. जिनकी शुगर बढ़ी हुई होती है उन्हें रोज सुबह कालमेघ का पानी पीने की सलाह दी जाती है. कालमेघ के सूखे पत्तों का काढ़ा शुगर पेशेंट के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>वजन घटाने में</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">कालमेघ का पानी पीने से मेटाबॉलिक रेट में बढ़ती है. मेटाबॉलिज्म तेज होने से फैट आसानी से बर्न होता है. इसके अलावा कालमेघ पेट से जुड़ी समस्या जैसे एसिडिटी, इनडाइजेशन, कॉन्स्टिपेशन को भी दूर करता है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>लिवर के लिए</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">कालमेघ में हेपेटोप्रोटेक्टिव और हेपेटोस्टिमुलेटिव नाम के तत्व होते हैं. ये दोनों ही गुण पीलिया जैसी बीमारी में लिवर को मजबूत बनाते हैं. पित्त को रेग्यूलेट करके कालमेघ लिवर के काम को आसान बनाता है. </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>स्किन के लिए</strong></div> <div dir="auto" style="text-align: justify;">कालमेघ के पानी से चेहरा धोने पर पिंपल्स और एक्ने कम होते हैं. स्किन पर होने वाली जलन, रूखापन या फिर खुजली की समस्या भी कम होती है. कालमेघ खून साफ करने वाली जड़ी है. जिसका असर स्किन पर भी दिखाई देता है.</div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"> </div> <div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong><strong><a title="अपने को-वर्कर्स के साथ खाना शेयर करने से बढ़ती है 'वर्क प्रोडक्टिविटी', मिलते हैं और भी कई फायदे" href="https://ift.tt/NO4ts0C" target="_self">अपने को-वर्कर्स के साथ खाना शेयर करने से बढ़ती है 'वर्क प्रोडक्टिविटी', मिलते हैं और भी कई फायदे</a></strong></div>
from health https://ift.tt/iyskWqd
via IFTTT
Post a Comment