Annie Wersching Dies: 'वैम्पायर डायरीज' की इस एक्ट्रेस का कैंसर से निधन, Cancer किस स्टेज में पकड़ में आए तो बच सकती है जान

<p style="text-align: justify;"><strong>Annie Wersching Dies:&nbsp;</strong>द वैम्पायर डायरीज की एक्ट्रेस एनी वर्शिंग ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. &nbsp;2020 से कैंसर से जूझ रही अभिनेत्री का 45 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. &nbsp;एक्ट्रेस एनी वर्शिंन के निधन के बाद उनके पति स्टीफन फुल ने भी दुख जाहिर किया है. कोस्टार एक्ट्रेस कैराडाइन ने बताया किया कि वर्शिंग ने अपनी इस बीमारी को थोड़ा पर्सनल रखा. एनी को 2020 की गर्मियों में कैंसर का पता चला था, उन्होनें बताया कि एनी वर्शिंग अपने स्वभाव से निजी व्यक्ति थी. वह अपने लड़कों की हमेशा केयर करती थी. वह बेहतर होना चाहती थी ताकि वह ईमानदारी से काम करना जारी रख सके और वह वास्तव में इसके बारे में बात नहीं करना चाहती थी. वह अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीना चाहती थी और अपने परिवार के साथ रहना चाहती थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वैम्पायर डायरीज' की इस एक्ट्रेस का कैंसर से निधन</strong></p> <p style="text-align: justify;">वर्शिंग ने 2020 में इस बीमारी का पता लगने के बाद भी शूटिंग जारी रखी. उनकी आखिरी भूमिकाओं में से एक स्टार ट्रेक पिकार्ड के सीज़न 2 में थी - स्टार ट्रेक के साथ. एंटरप्राइज के एक एपिसोड में स्क्रीन पर अभिनय की शुरुआत करने के ठीक दो दशक बाद उनकी पहली भूमिका जनरल अस्पताल में अमेलिया जोफ के रूप में थी. उन्होंने 24 के सीज़न 7 और 8 में रेनी वॉकर के रूप में अभिनय किया. वेर्सिंग ने द वैम्पायर डायरीज़, रनवेज़, एक्सटेंट, टाइमलेस, बॉश और द रूकी में भी प्रमुख भूमिकाएं निभाईं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानें कैंसर के तीन चरणों के बारे में</strong></p> <p style="text-align: justify;">समय पर इलाज के साथ, कैंसर के शुरूआती चरण आमतौर पर गंभीर लक्षण या मृत्यु का कारण नहीं बनते हैं. हालांकि, बाद के चरण में &nbsp;कैंसर गंभीर लक्षण पैदा कर सकता है और रोगी को मृत्यु के अधिक जोखिम में डालता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शुरूआती चरण का कैंसर</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्टेज 0 का मतलब है कि अक्सर ट्यूमर या कैंसर कोशिकाओं के चरण 1 कैंसर छोटे होते हैं और आसपास के ऊतकों में गहराई से एम्बेडेड नहीं होते हैं. वे शरीर के अन्य भागों या शरीर की लसीका प्रणाली में भी नहीं फैले हैं. शरीर के इन संकेतों को हम सामान्य दर्द या बीमारी समझकर अनदेखा कर देते हैं. यदि समय रहते हम इन संकेतों को समझते हुए पूरा चेकअप करा लें तो कैंसर को पहले स्टेज में ही फैलने से रोका जा सकता है. कैंसर की शुरुआत होने पर कुछ लोगों में शरीर में ऐंठन जैसा दर्द महसूस होता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाद के चरण का कैंसर</strong></p> <p style="text-align: justify;">स्टेज 2 और 3 कैंसर बड़े होते हैं और कैंसर की मूल साइट के आस-पास के ऊतकों में गहराई से बढ़ गए हैं. इस स्तर पर कैंसर शरीर के अन्य भागों या लसीका प्रणाली में भी फैल सकता है. चरण 4 को मेटास्टैटिक या उन्नत कैंसर भी कहा जाता है. इस स्तर पर, कैंसर शरीर के अन्य भागों में फैल गया है. कैंसर से मृत्यु निश्चित नहीं है और कई कारकों के आधार पर जोखिम भिन्न हो सकता है. कुछ लोग कैंसर से जल्द ही मर जाते हैं, खासकर अगर कैंसर बहुत गंभीर हो, अन्य मामलों में, इसमें महीनों या साल लग सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer:&nbsp;इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <span style="color: #e03e2d;"><a style="color: #e03e2d;" title="Healthy Eating Tips: शरीर में दिखें ये लक्षण, तो समझ जाइए कार्ब्स की है भारी कमी, पढ़िए एक्सपर्ट की राय..." href="https://ift.tt/8Sv3arW" target="_self">Healthy Eating Tips: शरीर में दिखें ये लक्षण, तो समझ जाइए कार्ब्स की है भारी कमी, पढ़िए एक्सपर्ट की राय...</a></span></strong></p>

from health https://ift.tt/0LpIUai
via IFTTT

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post