कॉफी में हल्दी मिलाकर पीने के हैं कई फायदें, जानें Turmeric coffee बनाने का तरीका

<p style="text-align: justify;"><strong>Turmeric Coffee:</strong> कॉपी पीना शायद ही किसी को पसंद नहीं होगा. डॉक्टर्स या डाइटिशियन के मुताबिक कॉफी या चाय को लेकर अक्सर एक बात कही जाती है कि इसे ज्यादा पीना सेहत के लिए ठीक नहीं है. अगर आप भी खाली पेट कॉफी पीते हैं या आप कॉफी लवर हैं तो आपके लिए एक खास टिप्स हैं. इसे आजमाकर बिना किसी साइड इफेक्ट्स के कॉफी का मजा ले सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हल्दी वाली कॉफी के ये हैं फायदे</strong></p> <p style="text-align: justify;">आज हम हल्दी वाली कॉफी के बारे में आपको बताएंगे. हां नाम सुनकर एक पल के लिए आप भी सोचेंगे जरूर हल्दी वाली कॉपी आखिर क्या है? दरअसल, हल्दी वाली कॉफी सर्वगुण संपन्न है. यह एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी से भरपूर है. इसमें पाया जाने वाला एंटीऑक्सीडेंट गुण लिवर को डिटॉक्सीफाइड करने का काम करता है. जिससे आपकी पाचन क्रिया बी दुरुस्त होती है. साथ ही साथ शरीर की कई तरह की मुश्किलों से भी बचाती है. आइए जानते है इससे बनाने का तरीका और फायदे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>हल्दी वाली कॉफी को बनाने का तरीका</strong></p> <p style="text-align: justify;">हल्दी वाली कॉफी बनाना है तो इसके लिए सबसे पहले कॉफी को फेंट लें. फिर एक पैन में दूध लें और उसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाकर गर्म कर लें. जब आपकी कॉफी अच्छे तरीके से फेंट जाए तो उसमें गर्म हल्दी वाली दूध मिला लें. अब इस कॉफी को आराम से पी सकते हैं, ये हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एसिडिटी करती है कम</strong></p> <p style="text-align: justify;">हल्दी वाली कॉफी एसिडिटी पूरी तरह से कम कर देती है. यह एसिडिट पीएच को डाइल्यूट करती है और एसिडिटी की दिक्कत को हमेशा के लिए दूर करती है. हल्दी में मौजूद करक्यूमिन को कंट्रोल करती है. इसके कारण शरीर को हल्दी के फायदे सीधे तौर पर मिल सकते हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सूजन कम करती है</strong></p> <p style="text-align: justify;">हल्दी वाली कॉफी पेट के सूजन को भी कम करती है. दरअसल,कर्क्यूमिन पेट की सूजन को कम करके पाचन क्रिया को ठीक करती है.साथ ही साथ यह कई तरह की दूसरी बीमारियों से भी छुटकारा दिलाती है. कॉफी में पाए जाने वाला एंटी इंफ्लेमेटरी गुण हड्डियों और जोड़ों की प्रॉब्लम को कम करने में काफी मदद करती है. जिन्हें हड्डी या जोड़ों में दर्द रहती है उन्हें कॉफी पीनी चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इम्युनिटी बूस्ट करने का करती है काम</strong></p> <p style="text-align: justify;">हल्दी वाली कॉफी पीने से इम्युनिटी मजबूत करती है और कई तरह के इंफेक्शन से बचाती है. इन तमाम फायदे के लिए हल्दी वाली कॉफी काफी मददगार है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="घर में मौजूद इस चीज़ से घुटनों तक लंबे हो सकते हैं बाल...बस जान लीजिए इसे इस्तेमाल करने का तरीका" href="https://ift.tt/VgkQijt" target="_self">घर में मौजूद इस चीज़ से घुटनों तक लंबे हो सकते हैं बाल...बस जान लीजिए इसे इस्तेमाल करने का तरीका</a></strong></p>

from health https://ift.tt/cBMpCDH
via IFTTT

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post