<div dir="auto"><strong>Hugging Kids:</strong> गले लगना तो प्यार जताने का एक तरीका होता है. बच्चे हो या बड़े सभी प्यार जताने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बच्चे को गले लगाने के क्या फायदे होते हैं. जी हां आपने सहीं सुना, छोटे बच्चों को गले लगाने से बच्चे और पेरेंट्स के रिश्ते में मजबूती आती हैं. साथ ही आपका स्ट्रेस भी कम होता है. बच्चे का कॉन्फिडेंस भी बूस्ट होता है. कई रिसर्च यह भी बताती है कि बच्चों के गले लगने से शारीरिक और मानसिक तनाव कम होते हैं. चलिए आपको बच्चों को गले लगाने के फायदे के बारे में बताते हैं.</div> <div dir="auto"> </div> <div dir="auto"><strong>बच्चों को गले लगाने के फायदे </strong></div> <div dir="auto"><strong>1. पेरेंट्स का बच्चों के साथ रिश्ता होता है मजबूत </strong></div> <div dir="auto">जब आप किसी अपने को गले लगाते हैं तो आपके अंदर से हैप्पी हार्मोन रिलीज होते हैं. यह हैप्पी हार्मोन्स आपका मूड अच्छा करते हैं और आपको रिलैक्स करते हैं. साथ ही ऐसा करने से आपका अपने बच्चों के साथ बॉन्ड भी मजूबत होता है.</div> <div dir="auto"> </div> <div dir="auto"><strong>2. हेल्दी हार्ट के लिए जरूरी हैं हग </strong></div> <div dir="auto">बच्चे को हग करने से शरीर में ऑक्सीटोसिन का स्तर बढ़ता है जिससे मन शांत रहता है और हार्ट संबंधी बीमारियों से बचा रहता है. हग से बच्चे भी सुरक्षित महसूस करते हैं और हार्ट भी हेल्दी रहता है.</div> <div dir="auto"> </div> <div dir="auto"><strong>3. बच्चे का सेल्फ कॉन्फिडेंस होता है बूस्ट </strong></div> <div dir="auto">जब आप बच्चे को गले लगाते हैं तो उससे उसका कॉन्फिडेंस बूस्ट होता है. बच्चे बेहतर महसूस करते हैं और उसके अंदर परिवार के प्रति सम्मान और आदर की भावना बढ़ती है.</div> <div dir="auto"> </div> <div dir="auto"> <strong>4. हेल्थ के लिए फायदेमंद </strong></div> <div dir="auto">गले लगना सिर्फ फिजिकल स्ट्रेंथ के लिए अच्छा नहीं होता है बल्कि मेंटल हेल्थ के लिए भी हग बहुत जरूरी होता है. ये इम्यूनिटी बूस्टर की तरह काम करता है. बच्चे को गले लगाने के कई फायदे होते हैं, इसका ये मतलब नहीं कि आप हर समय जबरदस्ती बच्चे को गले लगाते रहें. </div> <div dir="auto"> </div> <div dir="auto"><strong>ये भी पढ़ें </strong></div> <div dir="auto"><a title="Surbhi Jyoti Look: सर्दी में किस तरह दिख सकती हैं स्टाइलिश, एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के स्टाइल को करें फॉलो" href="https://ift.tt/9Gzf5Td" target="_self">Surbhi Jyoti Look: सर्दी में किस तरह दिख सकती हैं स्टाइलिश, एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के स्टाइल को करें फॉलो</a></div>
from health https://ift.tt/wh5enzc
via IFTTT
Post a Comment