<p><strong>Health Tips:</strong> अच्छे स्वास्थ्य के लिए साफ सफाई बहुत जरूरी होता है, और जब से ये कोरोना वायरस फैला है तब से हम और भी साफ-सफाई को लेकर चौकन्ना हो गए हैं. अक्सर हम अपने शौचालय को कीटाणुओं का अड्डा मानते हैं, सबसे गंदी जगह हम अपने बाथरूम को ही मानते हैं, इसलिए उसे एक से अधिक बार साफ किया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके घर में ऐसी बहुत सी चीज है जो ज्यादा साफ नहीं किया और वो कीटाणुओं का हब होता है,ऐसा हम नहीं बल्कि स्टडीज बताती है, स्टडी में सामने आया है कि जिस टॉवल को हम साफ सुथरा समझकर हाथ धोने के बाद उसमें हाथ पोछते हैं दरअसल वो कीटाणुओं के लिए ब्रीडिंग ग्राउंड है, जी हां टॉवल आप को बीमार कर सकता है, इसलिए इसको हर दिन साफ करना चाहिए. आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी चीज है जिसे हम साफ सुथरा समझकर नजरअंदाज करते हैं लेकिन वही बीमारियों का घर बन जाता है.</p> <p><strong>स्मार्टफोन:</strong> जिस स्मार्टफोन को हम अपने इतने करीब रखते हैं वह हमारे लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है, क्योंकि वो कीटाणु का एक बड़ा अड्डा है. इस पर इतने बैक्टीरिया होते हैं शायद जिसकी कल्पना आपने कभी की ही नहीं होगी. स्मार्टफोन कीटाणु का ब्रीडिंग ग्राउंड है, और इस कीटाणु भरे स्मार्टफोन को हम अपने चेहरे के इतने ज्यादा करीब रखते हैं. अरिजुनो यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट ने पाया है कि यूजर्स का स्मार्टफोन किसी सामान्य टॉयलेट सीट के मुकाबले 10 गुना ज्यादा गंदा होता है एक स्टडी में पाया गया है कि हाई स्कूल के किसी बच्चे के फोन पर औसत 17 हजार बैक्टीरिया जीन हो सकते हैं.</p> <p><img src="https://ift.tt/Gl645n8" /></p> <p><strong>कटिंग बोर्ड:</strong> यूनिवर्सिटी आफ एरीजोना के रिसर्च में यह भी पाया गया है कि टॉयलेट सीट की तुलना में कटिंग बोर्ड में औसतन 200 गुना अधिक बैक्टीरिया पाया जाता है. इसकी वजह आप अगर घर में कच्चा मांस लाते हैं और कटिंग बोर्ड पर उसे चौप करते हैं तो इस तरह फेकल बैक्टीरिया जानवरों के आंतरिक अंगों में पैदा होते हैं, तो आपने जो आखरी पीस चिकन काटा था उसका छोटा सा हिस्सा भी अगर चाकू और चॉपिंग बोर्ड पर रह गया तो उस पर रोगाणुओं को पनपने में देर नहीं लगती.</p> <p><img src="https://ift.tt/m4DZ5I3" /></p> <p><strong>डाइनिंग टेबल और कार्पेट:</strong> हमारी डाइनिंग टेबल और कार्पेट के प्रति स्क्वायर वर्ग इंच पर करीब 200 हजार बैक्टीरिया मौजूद होते हैं जो टॉयलेट सीट पर होने वाले बैक्टीरिया से 700 गुना ज्यादा है.</p> <p><img src="https://ift.tt/y80JbFd" /></p> <p><strong>कीबोर्ड:</strong> अक्सर हम काम करते वक्त पहले कीबोर्ड को छूते हैं फिर उसी हांथ से कुछ खाने की चीजों को भी छूते हैं लेकिन ऐसा करना बहुत ही खतरनाक हो सकता है क्योंकि एक स्टडी के दौरान पता चला है कि कीबोर्ड पर टॉयलेट सीट से 5 गुना ज्यादा कीटाणु होते हैं.</p> <p><br /><img src="https://ift.tt/1cPJXVe" /></p> <p><strong>टीवी रिमोट:</strong> जिस टीवी रिमोट को आप अपने सीने से लगाए फिरते हैं, टीवी रिमोट रखने के लिए लड़ाई होती है वो टीवी रिमोट जर्म्स से भरा हुआ होता है. आपके सोफे या टेबल पर जो भी धूल या गंदगी होती है वो रिमोट खींचता है और यह धूल इसके अंदर ही इकट्ठा हो जाती है गंदगी और कीटाणु इसके बटन के नीचे कट्ठा हो जाते हैं.</p> <p><img src="https://ift.tt/YuFd95j" /></p> <p><strong>वॉशिंग मशीन में अंडरवियर:</strong> जिस वाशिंग मशीन में आप अपना अंडरवियर बड़े आराम से रख कर छोड़ देते हैं क्या आप जानते हैं कि इन अंडरवियर में डायरिया फैलाने वाले 10 करोड़ ईकोलाई बैक्टीरिया इकट्ठे हो जाते हैं. इनकी संख्या मशीन के कोनों में बढ़ती जाती है और यह दूसरों कपड़ों तक पहुंच जाते हैं.</p> <p><br /><img src="https://ift.tt/v5w8rTO" /></p> <p><strong>डॉग का बर्तन:</strong> अगर आपके घर में सबसे ज्यादा गंदी कोई चीज है तो वह है आपके पालतू जानवर के खाने का बर्तन. अगर आपका कुत्ता टॉयलेट सीट को चाहता है तो एक बार में उसके मुंह पर 295 बैक्टीरिया प्रति स्क्वायर इंच के हिसाब से चिपकते हैं, लेकिन अगर वो अपने ही खाने के बर्तन को चाटता है तो वह 2,110 प्रति वर्ग इंच बैक्टीरिया ग्रहण करता है.</p> <p> </p> <p><strong>यह भी पढ़े: <a title="Chuhara In Winter: काजू, किशमिश और बादाम के तो अपने ढेर सारे फायदे सुने होंगे, पर क्या आप जानते हैं सेहत का भंडार है छुहारा" href="https://ift.tt/9CxDHjA" target="_blank" rel="noopener">Chuhara In Winter: काजू, किशमिश और बादाम के तो अपने ढेर सारे फायदे सुने होंगे, पर क्या आप जानते हैं सेहत का भंडार है छुहारा</a></strong></p> <p> </p>
from health https://ift.tt/7oqOePd
via IFTTT
Post a Comment