<p style="text-align: justify;"><strong>Health Tips: </strong> लाइफस्टाइल के कारण कई तरह की बीमारी शरीर में दस्तक दे देती है. जैसे ब्लड शुगर, थायरॉइड, यूरिक एसिड, हाइपरटेंशन आदि. ऐसे में सबसे जरूरी चीज है आप अपने डाइट और हेल्थ का खास ख्याल रखिए. कई बार छोटी और आम दिखने वाली बीमारी गंभीर समस्या पैदा कर सकती है. दाल सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता. अक्सर डॉक्टर से लेकर बड़े बुजुर्गों से सुना होगा दाल में काफी ज्यादा प्रोटीन होता है आपको जरूर खाना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;">खासकर मूंग दाल तो खाना ही नहीं चाहिए लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि मूंग की दाल सेहत के लिए फायदेमंद तो होता है लेकिन कुछ लोगों यानी जिन लोगों को यह बीमारी है औऱ उन्होंने अगर मूंग की दाल अपनी डाइट में शामिल कर लिया तो आने वाले समय में वह आपके लिए भयंकर दिक्कत पैदा कर सकती है. सिर्फ इतना ही नहीं वह आपको हॉस्पिटल तक पहुंचा सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूरिक एसिड के मरीज</strong><br />जिन लोगों को यूरिक एसिड की समस्या है उन्हें मूंग की दाल बिल्कुल भी नहीं खाना चाहिए. क्योंकि इसमें प्रोटीन काफी ज्यादा होता है जिसकी वजह से आपके शरीर के प्यूरीन को बढ़ा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किडनी स्टोन</strong><br />जिन लोगों को किडनी में स्टोन की दिक्कत हैं. उन्हें तो मूंग की दाल हाथ ही नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि मूंग में पाया जाने वाले ऑक्सलेट और प्रोटीन आपके स्टोन को ट्रिगर कर सकती है. इसलिए एकदम न खाएं तो आपके सेहत के लिए बेहतर होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ब्लड शूगर</strong><br />अगर आप लॉ ब्लड प्रेशर से जूझ रहे हैं तो भूल से भी मूंग दाल नहीं खाना चाहिए क्योंकि इससे आपकी ब्लड प्रेशर और लॉ हो सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Skin Peeling: आपके रोजाना के इस गलती से होती है स्किन पीलिंग की समस्या, ऐसे करें बचाव" href="https://ift.tt/M6EsiTw" target="_self">Skin Peeling: आपके रोजाना के इस गलती से होती है स्किन पीलिंग की समस्या, ऐसे करें बचाव</a></strong></p>
from health https://ift.tt/8gR3O7e
via IFTTT
Post a Comment