Virus: इस वायरस ने कर दी अमेरिका की हालत खराब, दुनियाभर में लोग परेशान

<p style="text-align: justify;">भारत में मंकीपॉक्स वायरस का प्रकोप उतना नहीं रहा लेकिन महाशक्ति अमेरिका हालात बेहद खराब कर दिए हैं, &nbsp;हालांकि अच्छी बात यह है कि देश में केस घटने शुरू हो गए हैं. इसके पीछे मंकी वायरस की वैक्सीन अधिक सप्लाई होना है फेडरल हेल्थ अफसरों का कहना है कि वैक्सीन और दवा की सप्लाई देश के सभी 50 राज्यों में की जा रही है. साइंटिस्ट भी मंकीपॉक्स की अधिक कारागर वैक्सीन पाने के लिए लगातार रिसर्च कर रहे हैं. हालांकि भारत में मंकी पॉक्स उतना खतरनाक नहीं रहा .</p> <p style="text-align: justify;"><strong>50 स्टेट में 25341 केस आए</strong><br />अमेरिका में मंकीपॉक्स की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अभी तक 50 स्टेट्स में 25341 के सामने आ चुके हैं. एडमिनिस्ट्रेशन ने सभी राज्यों में वैक्सीन सप्लाई करने के निर्देश दिए हैं. हालिया रिपोर्ट में सामने आया है कि वैक्सीन की सिंगल डोज उतनी काम नहीं कर रही है. जो बाइडेन प्रशासन ने अलग-अलग डोज लगाने की प्लानिंग की है. वर्ल्ड के कुल 40 प्रतिशत केस अकेले अमेरिका ने ही हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अकेले केलिफोर्निया में 4886 केस</strong><br />अमेरिका 50 राज्यों का देश है इस देश में एक भी ऐसा राज्य नहीं है, जहां मंकीपॉक्स का मामला में आया हो. अकेले कैलिफोर्निया में ही सबसे ज्यादा 4886 केस रिपोर्ट हुए हैं. दूसरे नंबर पर न्यूयॉर्क है. यहां 3895 मामले सामने आए है. तीसरे नंबर पर फ्लोरिडा 2521 है. इसी तरह अन्य राज्यों में भी मंकीपॉक्स के मामले देखने को मिल रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लॉस एंजेल्स में हुई एक मौत</strong><br />अमेरिका की पेट्रोल हेल्थ अफसरों ने मंकीपॉक्स से एक देश होने की पुष्टि भी की है. लॉस एंजिल्स डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ में लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है. इसके अलावा टेक्सास में भी दूसरी मौत हुई है. लेकिन डॉक्टर यह देखने में जुटे हुए हैं कि यह मौत मंकीपॉक्स हुई है&nbsp;<br />या किसी अन्य बीमारी से.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>India में मंकी पॉक्स की ये है स्थिति</strong><br />भारत में भी अभी तक मंकीपॉक्स से करीब 8 मामले सामने आए हैं. इनमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है. मंकीपाक्स के लक्षणों की बात करें तो तेज बुखार, पीठ और मांसपेशियों में दर्द, त्वचा पर दाने, खुजली होना, मंकीपाक्स वायरस की शुरुआत चेहरे से होती है. संक्रमण आमतौर पर 14 से 21 दिन तक रहता है, पूरी बॉडी पर रेशेज होना, गला खराब होना और खांसी होना मुख्य लक्षण हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़े</strong> : <a title="study on Diabetes: रिसर्च के दौरान ही 3921 पार्टिसिपेंट्स की हो गई मौत, डाइबिटीज को लेकर यह चौकाने वाला खुलासा" href="https://ift.tt/yTHKYc6" target="_blank" rel="noopener">study on Diabetes: रिसर्च के दौरान ही 3921 पार्टिसिपेंट्स की हो गई मौत, डाइबिटीज को लेकर यह चौकाने वाला खुलासा</a></p> <p><strong>ये भी पढ़े</strong> : <a title="Tips for Best Sleep: पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण..किस तरफ मुंह करके सोएं ताकि सुख, समृद्धि और सेहत बनी रहे" href="https://ift.tt/7QFZgn4" target="_blank" rel="noopener">Tips for Best Sleep: पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण..किस तरफ मुंह करके सोएं ताकि सुख, समृद्धि और सेहत बनी रहे</a></p>

from health https://ift.tt/ZKtLQNM
via IFTTT

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post