<p style="text-align: justify;"><strong>World Breastfeeding Week: </strong>अगस्त माह का पहला सप्ताह हर साल विश्व स्तनपान दिवस(World Breastfeeding Week) के तौर पर मनाया जाता है. दुनियाभर में मनाया जाने वाले इस सप्ताह का मकसद लोगों को खासकर महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करना है. यह एक विश्वस्तरीय एनुअल कैंपन है. इस विश्व सप्ताह स्तनपान की स्थापना वर्ल्ड एलायंस फॉर ब्रेस्टफीडिंग एक्शन ने किया. यह संस्था व्यक्तियों को उनकी ब्रेस्टफीडिंग जर्नी के सपोर्ट, सशक्तीकरण औार प्रोत्साहित करने के लिए काम करता है. वहीं इस संस्था की मानें तो दुनिया में कुल शिशुओं में से लगभग 40 प्रतिशत तक को ही 6 महीने तक जरूरी ब्रेस्टफीडिंग मिल पाती है बाकि के 60 प्रतिशत शिशु इससे वंचित नहीं हो पाते हैं. आइए ब्रेस्टफीडिंग सप्ताह के उपलक्ष पर जाने ब्रेस्टफीडिंग से मिलने वाले शिशु को लाभ(Benefits For Baby).</p> <p style="text-align: justify;">इम्यून सिस्टम होता है मजबूत<br />दस्त, कब्ज, गैस्ट्रोएंटेराइटिस, गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स से बचाव <br />सर्दी और सांस की बीमारी जैसे निमोनिया, रेस्पिरेटरी सिंकाइटियल वायरस और काली खांसी से बचाव<br />समग्र रूप से शिशु का कम रोना<br />बचपन की बीमारी की घटनाएं कम होना<br />बैक्टीरियल मैनिंजाइटिस से बचाव<br />आखों को मिलती है बेहतर रोशनी<br />शिशु के मृत्यु दर में कमी<br />एलर्जी, एक्जिमा और अस्थमा से बचाव<br />बाद में मोटे होने की संभावना का कम होना<br />बेहतर मानसिक विकास<br />अचानक शिशु मृत्यु सिंड्रोम में कमी दर <br />बीमारियों से सामना करने की ताकत</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मां को भी ब्रेस्टफीडिंग से मिलने वाले लाभ के बारे में जानें</strong><br />बच्चे के जन्म के बाद मां का तेजी से बढ़ा वजन घटना<br />गर्भाशय को सिकुड़ने और सामान्य आकार में लौटने में मदद मिलना<br />प्रसव के बाद ब्लीडिंग का कम होना<br />यूरनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से बचाव<br />एनीमिया की संभावना का कम होना<br />प्रसवोत्तर अवसाद का जोखिम कम होना</p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें: <a title="खूबसूरत बालों के लिए प्रियंका से सीखें चंपी करने का बेस्ट तरीका" href="https://ift.tt/v7rfRSz" target="">खूबसूरत बालों के लिए प्रियंका से सीखें चंपी करने का बेस्ट तरीका</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Men's Formal Shirts: ऑफिस के लिए ये शर्ट्स हो सकती हैं सबसे बेस्ट चॉइस, रक्षाबंधन पर भाई को तोहफे में दें" href="https://ift.tt/NCvo0YI" target="">Men's Formal Shirts: ऑफिस के लिए ये शर्ट्स हो सकती हैं सबसे बेस्ट चॉइस, रक्षाबंधन पर भाई को तोहफे में दें</a></p>
from health https://ift.tt/7rYTl9t
via IFTTT
Post a Comment