Kitchen Tips: अगर आप भी स्मार्ट किचन किंग बनना चाहते हैं तो ऐसे करें सब्जी को स्टोर

<p style="text-align: justify;"><strong>How To Store Vegetables:</strong> अगर आप खाना बनाने के शौकीन हैं तो किचन के कई ऐसे काम होंगे जिसे आप मिनटों में सॉल्व कर देते होंगे. तो इन्हीं स्मार्ट किचन टिप्स (Kitchen Tips) में हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिनके इस्तेमाल से आप और भी स्मार्ट साथ किचन की किंग कहलाएंगे. जी हां, आइए जानते हैं कुछ किचन हैक्स(Kitchen Hacks) के बारे में.<br />&nbsp;<br /><strong>कटे आलू को ऐसे करें स्टोर</strong><br />अक्सर आपने नोटिस किया होगा कि कटे हुए आलू को लंबे समय तक रखने से वो काले हो जाते हैं. ऐसे में आप उन्हें ठंडे पानी में स्टोर करेंगे तो वह खराब भी नहीं होंगे और काले भी नहीं पड़ेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>केले को ऐसे करें स्टोर</strong><br />केले के गुच्छे के सीरे को प्लास्टिक या फिर फोयल पेपर से रैप कर के रखें. इससे आपके केले लंबे समय तक चलेंगे और फ्रेश भी रहेंगे. पर किसी भी खाने वाली चीजों को खासकर फलों को लंबे समय तक स्टोर नहीं करना चाहिए उसे फ्रेश ही खाएंगे तो सेहत को इसका फायदा ही मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कटे फलों को ऐसे करें स्टोर</strong><br />आप कटे हुए फलों को कुछ समय के लिए स्टोर करने के लिए उन पर नींबू का रस लगा सकते हैं, जैसे की सेब पर. साथ ही अन्य फलों पर आप शहद को पानी में मिलाकर इन पर लगाएंगे तो ये जल्दी काले नहीं होंगे.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ब्राउन शुगर को ऐसे करें स्टोर</strong><br />ब्राउन शुगर को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए आपने जिस कंटेनर में इसे रखा उसमें संतरा का छिलका या फिर सेब का एक टुकड़ा डाल दें. इससे वह लंबे समय तक स्टोर रहेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>शावर कैप है बड़े काम का</strong><br />आप खाना को हवा के कणों से बचाने के लिए शावर कैप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपके बालों को ही नहीं बल्कि खाने को भी साफ सुथरा रखने में मदद करता है. बस ध्यान रखें कि शावर कैप फ्रेश हो.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>(Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.)</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Kitchen Hacks: इन टिप्स को अपना कर लंबे समय तक स्ट्रॉबेरी को रख सकते हैं फ्रेश" href="https://ift.tt/DTUFNKS" target="">Kitchen Hacks: इन टिप्स को अपना कर लंबे समय तक स्ट्रॉबेरी को रख सकते हैं फ्रेश</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Monsoon Beauty Tips: बरसात के मौसम में इस तरह अपने स्किन को बनाएं खिला खिला, जानिए इन टिप्स को" href=" https://ift.tt/Rdpn10J" target="">Monsoon Beauty Tips: बरसात के मौसम में इस तरह अपने स्किन को बनाएं खिला खिला, जानिए इन टिप्स को</a></p>

from health https://ift.tt/ePdBOis
via IFTTT

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post