Weight Lose Drink: इस चमत्कारी पानी से घट सकती है पेट की लटकती चर्बी, जानें इसे बनाने का तरीका

<p style="text-align: justify;"><strong>Homemade Drinks:</strong> अगर आप भी अपनी पेट की बढ़ी हुई चर्बी (Belly Fat) से परेशान हैं तो टेंशन मत लीजिए. हम आपको ऐसे पानी के बारे में बता रहे हैं जिसके सेवन से आपकी पेट की बर्ची कुछ ही दिनों में घटती नजर आएगी. जी हां, बस आपको रेगुलर इस पानी को अपनी डाइट में शामिल करना होगा. आपको बतादें कि यह पानी कोई साधारण पानी नहीं है. बल्कि इसमें डाले गए इंग्रीडिऐंट आपकी सेहत को कई तरीके से फायदा पहुंचा सकता है. तो आइए जानते हैं इस चतम्कारी पानी के बारे में. यह है धनिया का पानी जो इसे खास बना देता है. धनिया हमारी से हत के लिए कई तरीके से फायदेमंद है. वैसे तो हमारी रसोई कई ऐसे मसाले हैं जिनकी अपनी अपनी खुबियां है उन्हीं में से एक है धनिया(Coriander).</p> <p style="text-align: justify;">यह चमत्कारी पानी का सेवन खासकर वो महिलाएं कर सकती हैं जो डिलवरी के बाद अपनी पेट की लटकती चर्बी से परेशान हैं. उन महिलाओं के लिए तो ये ड्रिंक किसी वरदान से कम नहीं है. ऐ बार इस पानी का सेवन जरूर कर के देखें. तो आइए जानते हैं कि इस ड्रिंक को कैसे आप बना कर अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. साथ ही अब बीना टेंशन के अपने पूराने कपड़ों को जो आपको पसंद हैं उन्हें दोबारा पहन सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस चमत्कारी पानी(Magical Water) की रेसिपी के बारे में.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पेट की चर्बी करने के लिए धनिया का डिटाॅक्स ड्रिंक बनाने का तरीका</strong><br />धनिया में पाए जाने वाले पोषक तत्व हमारे सेहत के लिए कई प्रकार से तो फायदेमंद है ही साथ ही यह हमारे वजन को कंट्रोल करने के अलावा पेट की चर्बी को भी कम करने में मदद करता है. इस ड्रिंक में पड़ने वाली सामग्री धनिया, जीरा और सौंफ पेट की चर्बी को कम करने में सहायक है. तो आइए जानते हैं कि कैसे आप इस ड्रिंक को घर पर बना सकते हैं. इसके लिए आपको धनिया, सौंफ और जीरा को रात भर पानी में भिगो का रखना होगा. अगले दिन सुबह में इस पानी को उबाल कर आप इसे छान लें और हल्का ही गर्म चाय की तरह इसे पी लें. आप चाहें तो इसमें काला नमक और नींबू(Lemon) का रस भी मिलाकर पी सकती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- </strong><a title="Traditional Recipe: छुट्टी वाले दिन बनाएं स्पेशल अमृतसरी चिकन मसाला, इस देसी रेसिपी को करें फाॅलो" href="https://ift.tt/5yKlJFe" target="">Traditional Recipe: छुट्टी वाले दिन बनाएं स्पेशल अमृतसरी चिकन मसाला, इस देसी रेसिपी को करें फाॅलो</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Relationship Tips: नेगिटिव पार्टनर को इन टिप्स की मदद से कर सकते हैं डील, आइए जानें" href="https://ift.tt/PcMozER" target="">Relationship Tips: नेगिटिव पार्टनर को इन टिप्स की मदद से कर सकते हैं डील, आइए जानें</a></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from health https://ift.tt/NIVgiCo
via IFTTT

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post