Pumpkin Juice: कद्दू के जूस के फायदे जान रह जाएंगे हैरान, पेट की समस्या से लेकर स्किन का भी रखता है ख्याल

<p style="text-align: justify;"><strong>Benefits Of Pumpkin Juice: </strong>कद्दू (Pumpkin) में इतने पोषक तत्व हैं कि इसके सेवन से हेल्थ को तो फायदा मिलता ही है साथ ही यह आपके बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है. जी हां, आज हम कद्दू के जूस की बात करेंगे. कद्दू के जूस से न केवल जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है बल्कि यह आपके थकान को भी दूर करता है. कद्दू के जूस में पाए जाने वाले विटामिन डी, काॅपर, आयरन और फास्फोरस इसे और भी पोषक बना देता है. इतना ही नहीं कद्दू के जूस में विटामिन बी1, बी2, बी6 सी, ई और बीटा केरोटिन का मात्रा भी भरपूर पाई जाती है. आइए आज हम आपको कद्दू जूस के सेवन से मिलने वाले अन्य फायदों के बारे में बताते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पेट की समस्या से दिलाता है निजात</strong><br />अगर आपको कब्ज की समस्या है तो आप कद्दू के जूस का सेवन कर सकते हैं. यह आपके पाचन तंत्र को बेहतर करके कब्ज, अल्सर और गैस को ठीक करने में मदद करता है. इतना ही नहीं इसके जूस के सेवन से युरिनरी सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद मिलती है साथ ही यूरीन संक्रमण से बचाने में सहायक है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नींद नहीं आने पर करें सेवन</strong><br />अगर आपको अच्छी नींद चाहिए तो कद्दू के जूस का सेवन करें. इससे दिमाग तो शांत रहता ही है साथ ही यह इनसोम्निया की बीमारी को दूर करने में सहायक है. कद्दू के जूस को शहद के साथ पीने से आपको नींद आने में मदद मिलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बालों के लिए भी है फायदेमंद</strong><br />अगर आप अपने बाल (Hair Fall) झड़ने की समस्या से परेशान हैं तो रोज सुबह खाली पेट में कद्दू के जूस का सेवन करें. इससे बाल झड़ने की समस्या से निजात तो मिलेगा ही साथ ही यह आपके बालो की ग्रोथ भी करेगा. दरअसल कद्दू के जूस में पोटेशियम होता है जिसकी वजह से नए बाल आने में मदद मिलती है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong><a title="Weight Loss During Sleeping: लेजी लोगों के लिए अच्छी खबर, अब सोते- सोते भी आप घटा सकते हैं अपना वजन" href="https://ift.tt/lB6cdba" target="">Weight Loss During Sleeping: लेजी लोगों के लिए अच्छी खबर, अब सोते- सोते भी आप घटा सकते हैं अपना वजन</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Matki Dal: क्या है ये मटकी दाल, जानिए इसके फायदे और बनाना का तरीका" href="https://ift.tt/u5sE9B4" target="">Matki Dal: क्या है ये मटकी दाल, जानिए इसके फायदे और बनाना का तरीका</a></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from health https://ift.tt/x0XLAul
via IFTTT

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post