Skin Care Tips: डस्की स्किन टोन वाली महिलाएं करें स्किन की देखभाल, फॉलो करें ये टिप्स

<p style="text-align: justify;"><strong>Dusky Skin Tone:</strong> गर्मी के मौसम में यूं तो हर स्किन टाइप की महिलाओं को समस्या का सामना करना पड़ता है, लेकिन डार्क स्किन टोन की महिलाओं के लिए यह काफी परेशानी भरा होता है. टैनिंग व अत्यधिक हीट के कारण उनकी स्किन और भी डार्क हो जाती है. ऐसे में उनको मौसम के हिसाब से स्किन को स्पेशल केयर देनी पड़ती है. स्किन केयर के मामले में आवश्यक है कि आपको मौसम के मिजाज के अनुसार स्किन की जरूरतों को बेहतर तरह से समझे. जब आप ऐसा करेंगी तभी आपकी स्किन की प्रॉपर केयर कर पाएंगी. आइए आपको बताते हैं कि स्किन की केयर से जुड़ी कुछ स्पेशल टिप्स.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सनस्क्रीन का इस्तेमाल</strong> - जिन महिलाओं का स्किन टोन डार्क होता है, ऐसी महिलाओं को गर्मी में घर से निकलने के 15 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाना बेहद आवश्यक होता है. सनस्क्रीन एसपीएफ 50 से अधिक की ही होनी चाहिए ताकि वह लंबे समय तक आपकी स्किन को प्रोटेक्ट कर सके.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एंटी एजिंग फेस पैक-</strong> डार्क स्किन टोन की महिलाओं के लिए यह अच्छा रहता है कि वह सप्ताह में एक बार एंटीटेनिंग फेस पैक जरूर लगाएं. यह एंटीटेनिंग फेस पैक आपकी स्किन के डार्क टोन को दूर करेगा. साथ ही साथ स्किन की केयर भी करेगा. इसे आप घर पर भी आसानी के साथ बना सकती हैं. मार्केट में तो यह साहनी से उपलब्ध होता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फाउंडेशन-</strong> यू तो डस्की स्किन की महिलाओं को गर्मी में बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाने की सलाह दी जाती है, लेकिन आपके पास सनस्क्रीन खत्म हो गई है तो ऐसे में आप फाउंडेशन की ठीक लेयर भी फेस पर लगा सकती हैं. वहीं शाम को घर लौटने के बाद आप अपनी स्किन को क्लींजर कोकोनट ऑयल या फिर फेस वॉश की मदद से अच्छी तरह साफ करें. इसके बाद मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि दिनभर की धूल व गंदगी आपकी स्किन को और अधिक डाल ना बना सके.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विटामिन सी सिरम -</strong> डस्की स्किन की महिलाओं को गर्मी के मौसम में विटामिन सी सिरम को अपने स्किनकेयर रूटीन में शामिल जरूर करना चाहिए. यह सिरम ना केवल उनकी स्किन को पैंपर करता है बल्कि इससे उन्हें इवन स्किन टोन भी मिलता है जो उन्हें अधिक ग्लोइंग व ब्यूटीफुल दिखाता है. वही डाइट में भी आपको अंगूर ऑरेंज, मौसमी, जूस और नारियल पानी आदि को जरूर शामिल करना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Skin Care Tips: घर पर इस तरह तैयार करे एंटी एजिंग मास्क, फॉलो करें ये टिप्स" href="https://ift.tt/Pudb7sB" target="">Skin Care Tips: घर पर इस तरह तैयार करे एंटी एजिंग मास्क, फॉलो करें ये टिप्स</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Benefits of Makhana: सुबह खाली पेट मखाने खाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें" href="https://ift.tt/Dru7VKJ" target="">Benefits of Makhana: सुबह खाली पेट मखा</a><a title="Benefits of Makhana: सुबह खाली पेट मखाने खाने से मिलते हैं कई फायदे, जानें" href="https://ift.tt/Dru7VKJ" target="">ने से मिलते हैं कई फायदे, जानें</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer:&nbsp;</strong><strong>यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com&nbsp;</strong><strong>किसी भी तरह की मान्यता,&nbsp;</strong><strong>जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.</strong></p>

from health https://ift.tt/iUopd8R
via IFTTT

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post