<p><strong>Hair Mask:</strong> ज्यादातर महिलाएं अपने बालों की ग्रोथ के कारण परेशान रहती हैं. महिलाएं अपने बालों को पोषण देने के लिए कई तरह की ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन प्रोडक्ट ज्यादातर बालों की ग्रोथ और पोषण देने का काम करते हैं. कई मामलों में इन प्रोडक्ट्स में केमिकल होने के कारण स्कैल्प से संबंधित कई समस्याएं महिलाओं को सहनी पड़ती है. अगर आप भी इन समस्याओं का सामना कर रहे हैं तो आपके लिए स्कैल्प फेशियल कराना जरूरी है. इससे रूसी की समस्या से छुटकारा मिलेगा बल्कि खुजली की समस्या से भी राहत मिलेगी. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि किस तरह से हेयर फेशियल कर सकते हैं.</p> <p><strong>स्कैल्प फेशियल क्या होता है?</strong></p> <p>स्कैल्प फेशियल एक तरह का ट्रीटमेंट होता है जिसमें क्रीम, तेल या फिर ब्यूटी प्रोडक्ट की सहायता से स्कैल्प की मालिश की जाती है. इस फेशियल को करने से आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं जैसे कि अगर आपके स्कैल्प पर रूसी है तो वह समस्या भी दूर हो जाती है. साथ ही साथ अगर आपके बाल कमजोर है तो यह आपके स्कैल्प को मजबूती देने में भी मदद करता है.</p> <p><strong>स्कैल्प फेशियल क्रीम बनाने का तरीका-</strong> इस क्रीम को बनाने के लिए आपको जरूरत है</p> <p> 5 चम्मच एलोवेरा जेल</p> <p> एक चम्मच जैतून का तेल,</p> <p>3 चम्मच दही</p> <p>और एक चम्मच गुलाब जल.</p> <p><strong>कुछ इस तरह बनायें क्रीम -</strong>इस क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले आप एलोवेरा जेल को ले और इससे अच्छी तरीके से धो लें. चम्मच की सहायता से एलोवेरा जेल निकाल लें और इसे आप दूसरी कटोरी में निकाल लें. कटोरी में आप बाकी की सामग्री के साथ इसे अच्छी तरीके से मिला लें. अब ब्रश की मदद से इसको अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं.</p> <p>ये भी पढ़ें</p> <p><a title="Summer Health Tips: शरीर को ठंडक देने के लिए इन फूड्स का करें सेवन, रहेंगे फिट" href="https://ift.tt/m1ZLdOR" target="">Summer Health Tips: शरीर को ठंडक देने के लिए इन फूड्स का करें सेवन, रहेंगे फिट</a></p> <p><a title="Gym Makeup: जिम के लिए करें लाइट मेकअप, अपनाएं ये तरीके" href="https://ift.tt/niJMHG1" target="">Gym Makeup: जिम के लिए करें लाइट मेकअप, अपनाएं ये तरीके</a></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong>Disclaimer: </strong><strong>यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com </strong><strong>किसी भी तरह की मान्यता, </strong><strong>जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.</strong></p> </div>
from health https://ift.tt/k8BTUDi
via IFTTT
Post a Comment