एलोवेरा और हल्दी लगाने से दूर होंगी ये समस्याएं, इस तरह चेहरे पर करें अप्लाई

<p>गर्मियों के दिनों में बाहर आने-जाने से धूल और धूप के कारण चेहरे पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इन समस्याओं को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल और हल्दी पाउडर को मिक्स करके लगाने पर चेहरा चमकदार और सॉफ्ट हो जाता है. हल्दी और एलोवेरा पैक से आपकी त्वचा के कील-मुहांसे दूर हो सकते हैं साथ ही यह स्किन की डेड सेल्स को हटाकर आपके चेहरे पर निखार लाता है. एलोवेरा की मदद से आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है और हल्दी इसे तरोताजा रखती है.</p> <p>दरअसल हल्दी एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट है, जिसमें एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते है. वहीं एलोवेरा विटामिन और खनिज से भरपूर होता है इसमें विटामिन बी, जिंक और मैग्नीशियम पाए जाते हैं. इसको हफ्ते 2-3 बार लगाने पर चेहरे की रंगत निखर कर आ जाती है. चलिए हम यहां आपको बताते हैं एलोवेरा और हल्दी चेहरे पर लगाने के फायदे.</p> <p><strong>पोषण देता है- </strong>कई बार आपकी स्किन पर दाग-धब्बे न होने के बावजूद चेहरे पर खूबसूरती और निखार नजर नहीं आती है. ऐसे में कई प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बाद भी आपका निखार फीका नजर आता है, तब आप एलोवेरा और हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे स्किन में निखार आता है.</p> <p><strong>कैसे लगाएं-</strong>एलोवेरा और हल्दी फेसपैक बनाने के लिए आप एक छोटी चम्मच हल्दी, एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच दही और आधा चम्मच एलोवेरा जेल ले लें. इन सभी को एक बाउल में लेकर अच्छे से मिला लें उसके बाद इसे पूरे चेहरे और गर्दन वाले हिस्से पर लगाएं और 15 मिनट तक छोड़ दें. उसके बाद इस मास्क को पानी से साफ कर लें.</p> <p><strong>जवां रखता है-</strong>आपको जब भी ऐसा लगे कि चेहरे से ग्लो जा रहा है तब आप एलोवेरा और हल्दी को अपने चेहरे पर लगा सकते हैं. इससे चेहरे की फाइन लाइंस ठीक होती है और हल्दी के एंटी एजिंग गुण आपके चेहरे में कसाव लाते हैं जिससे चेहरा खिला-खिला नजर आता है और आप जवां नजर आती हैं.</p> <p><strong>कैसे लगाएं-</strong>इसके लिए आप एक टमाटर, एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर और एक चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर फेसपैक तैयार कर लें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं. इसे लगभग 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें.</p> <p><strong>ग्लोइंग स्किन-</strong>एलोवेरा जेल और हल्दी पाउडर चेहरे की चमक को बरकरार रखने में मदद करता है. इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाये जाते हैं जिससे चेहरे को नेचुरल चमक मिलती है. एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है.</p> <p><strong>कैसे लगाएं-</strong>इसके लिए आप एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच एलोवेरा जेल और आधा चम्मच शहद लेकर इसका मिश्रण तैयार कर लें इसे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं और मसाज करें. इससे आपकी स्किन को काफी आराम मिलता है और फिर पानी से त्वचा को अच्छे से साफ कर लें. ध्यान रखें कि अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप शहद की जगह दही का इस्तेमाल कर सकते हैं.</p> <p><strong>पिंपल्स ठीक करे-</strong>पिंपल्स की वजह से आपकी स्किन ऑयली और बेजान नजर आती है इससे आपकी स्किन में दाग-धब्बे, मुहांसे और सूखापन जैसी त्वचा संबंधी समस्याएं होती है. एलोवेरा जेल में एंटीबेक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को अंदर से साफ करते हैं.</p> <p><strong>कैसे लगाएं-</strong>फेसपैक बनाने के लिए आप एक चम्मच एलोवेरा जेल, एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच शहद मिलाकर फेसपैक तैयार कर लें. इस मिश्रण को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं फिर गीले कपड़े से चेहरे को धो लें सप्ताह में तीन से चार बार इसे दोहराएं.</p> <p>ये भी पढ़ें-<a title="घने और चमकदार बालों के लिए करें इन चीजों का इस्तेमाल" href="https://ift.tt/SEbQfo4" target="">घने और चमकदार बालों के लिए करें इन चीजों का इस्तेमाल</a></p> <p><a title="कम उम्र में चेहरे पर आ रहीं हैं झुर्रियां? ये हो सकते हैं कारण" href="https://ift.tt/XAE5sut" target="">कम उम्र में चेहरे पर आ रहीं हैं झुर्रियां? ये हो सकते हैं कारण</a></p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong>Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.</strong></p> </div> <section class="new_section"> <div class="uk-text-center uk-background-muted uk-margin-bottom">&nbsp;</div> </section>

from health https://ift.tt/KpIohyS
via IFTTT

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post