<p style="text-align: justify;">दाद, खाज और खुजली बहुत ही आम समस्या है, जो शरीर के किसी भी अंग में हो जाता है. अक्सर इसके कारण परेशान रहते हैं. तरह-तरह की दवाइयां भी लगाते हैं. दाद एक ऐसा फंगल इंफेक्शन है जो पैर, हाथ, गर्दन और बॉडी के किसी भी अंदरूनी हिस्से में हो सकता है. दाद देखने में किसी जख्म की तरह नजर आता है और ये संक्रमण तेजी से फैलता भी है. इसका इलाज करना बेहद जरूरी है, अगर समय पर इसका इलाज नहीं किया तो पूरे शरीर पर फैल जाता है.</p> <p style="text-align: justify;">इसलिए अगर आप दाद या खुजली से पीड़ित हैं तो इसका जल्द से जल्द इलाज करें. आज हम आपको इसके इलाज के लिए कुछ घरेलू उपचार बताने जा रहे हैं. दाद और खुजली के लिए नीम के पत्ते किसी इलाज से कम नहीं. नीम के पत्तों का पेस्ट उस जगह पर लगाएं जहां पर दाद हुआ है. कुछ ही दिन में आपको इसका असर दिखने लगेगा. </p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा कैसिया, अंगुस्टिफोलिया के साथ नींबू का रस मिलाकर दाद पर लगाएं. इससे भी आपको तुरंत आराम मिलेगा. गेंदे का फूल भी इसके लिए काफी लाभदायक है. गेंदे के फूल दाद, खाज जैसी बीमारियों के लिए रामबाण इलाज है. गेंदे के फूल में कई तरह के एंटी एलर्जी और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज मौजूद होते हैं. अगर आप लंबे समय से दाद या खुजली की समस्या से परेशान हैं तो यह नुस्खा आपके बहुत काम का है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पेस्ट बनाएं</strong></p> <p style="text-align: justify;">नारियल के तेल, तिल का तेल और लेमन ग्रास को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और दाद पर लगाएं इससे आपको जल्द ही राहत मिलेगी. बाहर की दवाइयों से भी ज्यादा आराम मिलेगा. हल्दी हमेशा की से ही हर मर्ज की दवा है, हल्दी का एक टुकड़ा लेकर उसको पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को दाद पर लगाएं. जब ये पेस्ट सूख जाएं तो फिर दूसरी लेयर लगाएं. धीरे-धीरे करके आपको आराम मिलेगा. यदि जरूरत पड़े तो चिकित्सक की सलाह लें, और उनके मुताबिक इस परेशानी का इलाज शुरू करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें - </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="रूस-यूक्रेन जंग के बीच नन्ही बच्ची ने की शांति की अपील, हर तरफ हो रही है चर्चा" href="https://ift.tt/0gvly5L" target="_blank" rel="noopener">रूस-यूक्रेन जंग के बीच नन्ही बच्ची ने की शांति की अपील, हर तरफ हो रही है चर्चा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="ग्राहक के साथ दुकानदार ने की हैरतअंगेज अंदाज में चोरी, अगले ही पल मिला जबरदस्त जवाब" href="https://ift.tt/6swBoNt" target="_blank" rel="noopener">ग्राहक के साथ दुकानदार ने की हैरतअंगेज अंदाज में चोरी, अगले ही पल मिला जबरदस्त जवाब</a></strong></p>
from health https://ift.tt/mJnQqYP
via IFTTT
Post a Comment