<p style="text-align: justify;">जिन लोगों के बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे होते हैं उन्हें ही इसका दर्द पता होता है. बालों का थोड़ा बहुत झड़ना तो नॉर्मल है लेकिन अगर बाल बहुत ही ज्यादा झड़ने लगे तो क्या किया जाएं? लेकिन अधिकतर लोग इस दौरान बालों के पतलेपन की बात करते हैं और लोगों को लगता है कि इससे बाल झड़ने की समस्या कम होगी और बाल पतले नहीं होंगे. लेकिन ऐसा नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;">इसके अलावा हेयर कट ऐसा ही चुनना चाहिए जो बालों के टेक्सचर के हिसाब से हो वरना वो भी हेयर पतला होने का कारण बन सकता है. वहीं कई बार हम लोग बिना सोचे कोई भी हेयर कट करवा लेते हैं जिससे नुकसान भी हो सकता है. वहीं कई हेयर कट्स ऐसे होते हैं जिनके कारण हेयर लॉस ज्यादा दिखने लगता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि किस तरह से हेयर कट से आपके बालों को पतले दिखते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे हेयर कट्स जिनमें कम हो जाती है बालों की वॉल्यूम-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>बहुत ज्यादा लेयर्स-</strong> हेयर कट में हमेशा बालों की वॉल्यूम को कम किया जाता है. हालांकि जब बाल बढ़ते हैं तो लेयर कट में नीचे के बाल काफी पतले लगने लगते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिस्सी कट-</strong> ये सच है कि शॉर्ट हेयर वॉल्यूम बढ़ाते हैं लेकिन हर किसी के लिए हेयर कट अच्छा नहीं होता. पिक्सी कट काफी हद तक बिगड़ने के चांस भी रहते हैं. अगर ऊपर के साइड से ज्यादा बाल कट जाते हैं तो बाल पहले से ज्यादा पतले दिख सकते हैं. वहीं आपको पिक्सी कट करवाना भी है तो कम से कम ऊपर की साइड से बालों को छोटा करवाएं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-<a title="एक महीने में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए, फॉलो करें ये नेचुरल उपाय" href="https://ift.tt/nfotAuC" target="">एक महीने में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए, फॉलो करें ये नेचुरल उपाय</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="इन फूड्स को खाने के बाद भूलकर भी ना पीएं पानी, सेहत को हो सकता है नुकसान" href="https://ift.tt/ITc9PMW" target="">इन फूड्स को खाने के बाद भूलकर भी ना पीएं पानी, सेहत को हो सकता है नुकसान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.</strong></p>
from health https://ift.tt/68ZcFiC
via IFTTT
Post a Comment