<p style="text-align: justify;">जिस तरह हर महिला की स्किन अलग-अलग होती है, ठीक उसी तरह उनके बालों में भी अंतर होता है. अमूमन यह देखने में ता है कि लोग स्ट्रेट हेयर और कर्ली हेयर के बारे में बात करते हैं लेकिन वेव्स हेयर की तरफ किसी का ध्यान ही नहीं जाता है. जबकि ऐसी की महिलाएं होती हैं जिनके हेयर नेचुरली वेवी होते हैं. ऐसे बालों की खासियत यह होती है कि यह ना तो पूरे तरह से सीधे होते हैं और न ही बहुत अधिक कर्ली.</p> <p style="text-align: justify;">अन्य हेयर टिप की तरह ही वेव्स हेयर की महिलाओं को भी अपने बालों की सही तरह से केयर करना जरूरी होता है. हालांकि वेव्स हेयर का ख्याल रखना इतना भी मुश्किल नहीं होता है. चलिए हम यहां आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हे अपनाकर आप अपने वेव्स बालों का ध्यान रख सकते हैं</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वेव्स हेयर के लिए एंटी-</strong>फ्रिज शैंपू और कंडीशनर का करें इस्तेमाल- जब बात हेयर केयर की होती है तो सबसे पहला स्टेप होता है बालों के लिए सही शैंपू व कंडीशनर चुनना. हमेशा एसे हेयर प्रोडक्ट्स का प्रयोग करें जो आपके बालों की जरूरतों को पूरा करते हों. इसके लिए वेव्स हेयर के लिए एक एंटी-फ्रिज शैम्पू और एक एंटी-फ्रिज कंडीशनर का उपयोग करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वेव्स हेयर पर यूज करें लीव-</strong>ऑन क्रीम- बालों को धोने के बाद लीव-ऑन क्रीम का इस्तेमाल करना वेव्स हेयर के लिए काफी अच्छा माना जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वेव्स हेयर को आप बार-बार टच ना करें-</strong> अगर आप अपने वेव्स हेयर लुक को बनाए रखना चाहती हैं तो इसके लिए कोशिश करें कि आप अपने हाथों से बालों को बार-बार टच न करें. ऐसा इसलिए क्योंकि एक बार स्टाइलिंग करने के बाद अगर आप बार-बार अपने बालों को छूते हैं तो आपके हाथों से गंदगी और तेल बालों में चला जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>वेव्स हेयर के लिए हेयर ब्रश को कहें न-</strong> जिस तरह कर्ली हेयर की महिलाओं को ब्रश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. उसी तरह वेव्स हेयर की महिलाओं को हेयर ब्रश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढे़ं-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="आपकी आंखों पर भी दिखने लगा है उम्र का असर? तो ऐसे बनाएं उन्हें जवां" href="https://ift.tt/shCNqLn" target="">आपकी आंखों पर भी दिखने लगा है उम्र का असर? तो ऐसे बनाएं उन्हें जवां</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="महिलाओं के चेहरे पर बाल बढ़ने के पीछे होते हैं ये कारण, जानें" href="https://ift.tt/TxWpMf8" target="">महिलाओं के चेहरे पर बाल बढ़ने के पीछे होते हैं ये कारण, जानें</a></p> <p style="text-align: justify;"> </p>
from health https://ift.tt/9uStvIn
via IFTTT
Post a Comment