<p style="text-align: justify;"><strong>Omicron Variant: </strong> देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में कोरोना वायरस (Coronavirus) का नया वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) के लक्षण भी दिखने लगे हैं. वहीं ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों में कई तरह के लक्षण देखने को मिल रहे हैं. हालांकि ओमिक्रोन (Omicron Variant) संक्रमितों का इलाज घर पर भी हो सकता है. अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होगी.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें ओमिक्रोन से संक्रमित होने वाले मरीजों में लक्षण जल्दी दिखते हैं. ऐसे में अगर आप भी ओमिक्रोन से संक्रमित हो गये हैं तो हम यहां आपको कुछ टिप्स बताएंगे. जिन्हें अपनाकर आप घर पर ही अपना इलाज कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ओमिक्रोन(Omicron Variant) संक्रमित मरीजों में दिखें ये लक्षण-</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>सांस लेने में दिक्कत हो तो इसे इग्नोर न करें.</li> <li>ऑक्सीजन सैचुरेशन का स्तर 94 से कम हो.</li> <li>छाती में दर्द और भारीपन महसूस हो.</li> <li>दिमाग उचित तरीके से काम न करें.</li> <li>सर्दी-जुकाम की शिकायत हो.</li> <li>सूखी खांसी की दिक्कत हो तो उसे नजरअंदाज न करें.</li> <li>सीने में दर्द की शिकायत हो</li> <li>शरीर में दर्द हो</li> <li>रात को सोते समय पसीना आये.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ओमिक्रोन (Omicron Variant) का घर पर कैसे करें इलाज?</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>अगर आप ओमिक्रोन से संक्रमित हो गए हैं और आपको रोजाना बुखार आ रहा है तो आप दिन में दो बार पैरासिटामोल की 650 एमजी की गोली ले सकते हैं.</li> <li>वहीं अगर बुखार कई दिनों तक जारी रहता है. तो डॉक्टर से सलाह मशवरा लेकर सेटेरॉइड दवा नोप्रोक्सिन 250 एमजी का इस्तेमाल किया जा सकता है.</li> <li>सर्दी जुकाम के लक्षण होने पर सीट्राजिन 10 एमजी या लिवोसीट्राजिन 5 एमजी का इस्तेमाल मरीज कर सकते हैं.</li> <li>अगर आपको खांसी की शिकायत है तो आप अच्छे कफ सीरप का इस्तेमाल कर सकते है. वहीं आप रात को हल्दी वाला दूध भी पी सकते हैं.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन को मात देने के लिए इस तरह रखें अपनी Diet, Immunity भी होगी मजबूत" href="https://bit.ly/3rc8lVl" target="">Omicron Variant Alert: </a><a title="ओमिक्रोन" href="https://ift.tt/tTfIz76kE" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a><a title="Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन को मात देने के लिए इस तरह रखें अपनी Diet, Immunity भी होगी मजबूत" href="https://bit.ly/3rc8lVl" target=""> को मात देने के लिए इस तरह रखें अपनी Diet, Immunity भी होगी मजबूत</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Covid-19: कोरोना शरीर के इस हिस्से को कर रहा है प्रभावित, लक्षण दिखते ही हो जाएं सावधान" href="https://bit.ly/3HskTO5" target="">Covid-19: कोरोना शरीर के इस हिस्से को कर रहा है प्रभावित, लक्षण दिखते ही हो जाएं सावधान</a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.</strong></p>
from health https://ift.tt/uTvZqhR6t
via IFTTT
Post a Comment