Omicron Variant: कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग भी हो रहे ओमिक्रोन वेरिएंट का शिकार, ये है एक्सपर्ट्स की राय

<p style="text-align: justify;"><strong>Omicron Variant:</strong> कोरोना वायरस के नये वेरिएंट (Corona Virus New Variant) ओमिक्रोन ने पूरी दुनिया में दहशत का माहौल तैयार कर दिया है. इसका संक्रमण भारत समेत पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा हैं. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के मुताबिक कई यूरोपीय देशों में रोज हजारों की संख्या में ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के नये मामले सामने आ रहे हैं. भारत में भी ओमिक्रोन वेरिएंट संक्रमितों का मामला 600 पार कर गया है. राजधानी दिल्ली में इस वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले सामने आए है. डब्ल्यूएचओ (WHO) के इमरजेंसी डायरेक्टर माइकल रयान (Michael Ryan) ने कहा, 'केवल रविवार के दिन ही यूरोप में 1 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. कुछ संक्रमितों की मौत की खबर भी मिल रही हैं.' बता दें कि ओमिक्रोन से संक्रमित होने वाले लोगों में बड़ी संख्या में पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोग भी शामिल है जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ओमिक्रोन वेरिएंट पर ये हैं विशेषज्ञों की राय</strong><br />ब्राउन स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ Researcher और सीनियर डॉक्टर आशीष के झा ने ट्विटर के माध्यम से बताया कि ओमिक्रोन के मामले पूरी दुनिया में देखे जा रहे हैं. ऐसे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा प्रयास करना चाहिए कि वह खुद को कोरोना के इस नए वेरिएंट से बचाने की कोशिश करें. इसके साथ ही उन्होंने ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग (Corona Testing) और आइसोलेट (Isolate) करने पर जोर देते हुए कहा कि जिन लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है वह जल्द से जल्द खुद को बाकी लोगों से अलग कर लें. इसके साथ ही उन्होंने बताया हैं कि ओमिक्रोन से संक्रमित होने के बाद एक इंसान से दूसरे इंसान तक यह वायरस 2 से 10 दिन बीच में ट्रांसफर हो सकता हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">As Omicron cases explode<br /><br />We need a strategy for isolating folks who test positive<br /><br />We need to think about the purpose of isolation clearly<br /><br />Because if we don't get it right, <br /><br />It'll both be hugely disruptive and won't keep us safe<br /><br />So let's discuss what we need to do<br /><br />Thread</p> &mdash; Ashish K. Jha, MD, MPH (@ashishkjha) <a href="https://twitter.com/ashishkjha/status/1475138732424822789?ref_src=twsrc%5Etfw">December 26, 2021</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बच्चे बड़ी संख्या में हो रहे संक्रमित</strong><br />अमेरिका में लगातार कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के केस में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. ओमिक्रोन वेरिएंट पर बात करते हुए व्हाइट हाउस ने रविवार को बताया कि ओमिक्रोन बड़ी संख्या में बच्चों को संक्रमित कर (Children Infected Due to Omicron Variant In America) रहा है. इसके कारण बड़ी संख्या में बच्चों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों में न्यूयॉर्क में 18 साल से कम उम्र के बच्चों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या 4 गुना तक बढ़ी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस तरह <a title="ओमिक्रोन" href="https://ift.tt/3ea8FfF" data-type="interlinkingkeywords">ओमिक्रोन</a> वेरिएंट से खुद का करें बचाव</strong></p> <p style="text-align: justify;">-वैक्सीन लगवाने योग्य हैं तो जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाएं.<br />-भीड़-भाड़ वाली जगहों से दूर रहे.<br />-बाहर जाने से पहले फेस मास्क जरूर लगाएं.<br />-संक्रमण के लक्षण दिखने पर कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं.<br />-अगर आप में संक्रमण की पता चल गया है तो खुद को जल्द से जल्द आइसोलेट करें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.</strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p> <p><iframe class="abpembed" src="https://ift.tt/3pch8pj" width="100%" height="721px" frameborder="0" scrolling="no"></iframe>&nbsp;</p>

from health https://ift.tt/3sJxRm1
via IFTTT

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post