Nutrela Vitamin D2-K Natural से बढ़ाएं इम्यूनिटी, आसानी से पूरी करें विटामिन-डी की कमी

<p style="text-align: justify;"><strong>Nutrela Vitamin D2-K Natural:</strong> हड्डियों को मजबूत बनाने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए विटामिन डी (Vitamin D) बहुत जरूरी है. विटामिन डी की कमी से जोड़ों में दर्द की समस्या होने लगती है. विटामिन डी कैल्शियम (Calcium), मिनरल्स (Minerals) और फॉस्फोरस (Phosphorus) जैसे पोषक तत्वों को शरीर में अच्छी तरह पहुंचाने का काम करता है. हड्डियों (Vitamin D for Bones) और दांतों को मजबूत (Vitamin D for Teeth) बनाने के लिए विटामिन डी की जरूरत होती है. इतना ही नहीं, कैंसर (Cancer) जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे को भी विटामिन डी से कम किया जा सकता है. शरीर में अगर विटामिन डी की कमी है तो आप सूरज की रोशनी (Sun Light Vitamin D) से कमी को पूरा कर सकते हैं. धूप में हमारा शरीर अपने आप विटामिन डी प्रोड्यूस करता है. इसके अलावा आप कई खाद्य पदार्थों या सप्लीमेंट्स (Supplements) से आसानी से शरीर में विटामिन डी की कमी को पूरा कर सकते हैं. पतंजलि का Nutrela Vitamin D2-K Natural भी विटामिन डी से भरपूर एक प्राकृतिक सप्लीमेंट है, जो आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का काम करता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यहां से खरीदें: <a title="NUTRELA VIT D2K NATURAL TAB-VANILLA 16 GM" href="https://ift.tt/3gJEhKX" target="_blank" rel="noopener">NUTRELA VIT D2K NATURAL TAB-VANILLA 16 GM</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><img src="https://ift.tt/2XTk9jq" /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1- इम्यूनिटी बढ़ाए-</strong> विटामिन डी की कमी (Vitamin D Deficiency) से कैल्शियम, मैग्नीशियम और फॉस्फेट जैसे मिनरल्स पूरे शरीर में नहीं पहुंच पाते और शरीर इन्हें अच्छी तरह से ग्रहण नहीं कर पाते हैं. विटामिन डी हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली यानी इम्यूनिटी को बढ़ाने (Boost Immunity) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिससे शरीर कई तरह की बीमारियों से बचता है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><img src="https://ift.tt/38MGill" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>2- हड्डियों को मजबूत बनाए-</strong> विटामिन डी हमारी हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए बहुत जरूरी है. कैल्शियम जैसे खनिज को शरीर को ग्रहण करवाने में विटामिन डी मदद करता है. इससे दांत और हड्डियां मजबूत होती हैं. इसके अलावा जॉइंट पेन और कमर दर्द में भी आराम मिलता है. Nutrela Vitamin D2-K Chewable Tables से आपको भरपूर मात्रा में विटामिन डी मिलता है. इससे आपकी हड्डियां मजबूत बनती हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><img src="https://ift.tt/38yuKln" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>3- शारीरिक दर्द में राहत-</strong> Nutrela Vitamin D2-K Chewable Tables खाने से आपको किसी भी तरह के शारीरिक दर्द में आराम मिलेगा. इसमें पाया जाने वाला विटामिन डी हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत बनाने का काम करता है. सिर दर्द, बदन दर्द, हड्डियों में दर्द और शरीर में एनर्जी लाने के लिए आप विटामिन डी का इस्तेमाल कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><img src="https://ift.tt/2W6qbfb" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>4- अर्थराइटिस में फायदेमंद-</strong> आजकल बहुत कम उम्र में ही लोगों को जोड़ो में दर्द की समस्या होने लगी है. अर्थराइटिस की एक बड़ी वजह विटामिन डी की कमी भी है. ऐसे में Nutrela Vitamin D2-K &nbsp;Chewable Tables खाकर आप जोड़ों के दर्द से राहत पा सकते हैं. इससे शरीर में विटामिन डी की कमी को आसानी से पूरा किया जा सकता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>5-नेचुरल फूड सोर्स-</strong> Nutrela Vitamin D2-K Chewable Tables की खास बात ये है कि ये पूरी तरह से नेचुरल फूड सोर्स से तैयार की गई हैं. टैबलेट का वनीला फ्लेवर है जिसे आप आसानी से चबाकर खा सकते हैं. विटामिन डी2-के से आप अपनी विटामिन डी की दैनिक जरूरत को आसानी से पूरा कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer:</strong> इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Nutrela Organic Omega से पाएं Omega-3, 6, 7 और 9, हार्ट और त्वचा को बनाएं स्वस्थ" href="https://ift.tt/3GfVQNP" target="_blank" rel="noopener">Nutrela Organic Omega से पाएं Omega-3, 6, 7 और 9, हार्ट और त्वचा को बनाएं स्वस्थ</a></strong></p>

from health https://ift.tt/3mhSemH
via IFTTT

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post