<p style="text-align: justify;">Calcium Rich Food: कैल्शियम हमारे शरीर के (Calcium for Health) लिए बहुत जरूरी है. हड्डियों को मजबूत बनाने (Calcium for Bones), नसों, ब्लड, मांसपेशियों और दिल की कमजोरी (Calcium for Heart) को दूर करने के लिए कैल्शियम जरूरी है. हमारे शरीर में हड्डियों और दांतो में 99 प्रतिशत कैल्शियम होता है. जबकि 1 प्रतिशत कैल्शियम खून और मांसपेशियों में होता है. ऐसे में स्वस्थ रहने के लिए आपको कैल्शियम से भरपूर आहार जरूरत शामिल करना चाहिए. ये हैं कैल्शियम की कमी के लक्षण और कैल्शियम से भरपूर खाद्य पदार्थ.</p> <p style="text-align: justify;"><img src="https://ift.tt/38MGill" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रतिदन कितने कैल्शियम की जरूरत होती है? (Daily Need Of Calcium)</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1-</strong>बढ़ती उम्र के बच्चों के लिए रोज 500-700 मिलीग्राम कैल्शियम<br /><strong>2-</strong> युवाओं के लिए रोज 700-1,000 मिलीग्राम कैल्शियम<br /><strong>3-</strong> प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए रोज 1,000 से 1200 मिलीग्राम कैल्शियम<br /><strong>4-</strong> बच्चे को दूध पिलाने वाली महिलाओं को रोज करीब 2,000 मिलीग्राम कैल्शियम</p> <p style="text-align: justify;"><img src="https://ift.tt/38yuKln" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैल्शियम की कमी के लक्षण (Calcium Deficiency Symptoms)</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1-</strong> शरीर में कैल्शियम की कमी होने पर हड्डियां कमजोर और हड्डियों में दर्द होने लगता है.<br /><strong>2-</strong> कैल्शियम की कमी होने पर मांसपेशियों में ऐंठन रहती है.<br /><strong>3-</strong> कैल्शियम की कमी से याद्दाश्त में भी कमी आ जाती है.<br /><strong>4-</strong> कई बार शरीर सुन्न होने लगता है और हाथ-पैरों में झनझनाहट रहने लगती है.<br /><strong>5-</strong> कैल्शियम की कमी होने पर पीरियड में गड़बड़ी होने लगती है.<br /><strong>6-</strong> दांत में भी कमजोरी आने लगती है.<br /><strong>7-</strong> शरीर में कैल्शियम की कमी से ब्लड क्लॉटिंग की समस्या भी हो सकती है.</p> <p style="text-align: justify;"><img src="https://ift.tt/3jPiqmK" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैल्शियम के मुख्य स्रोत</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong>1 सोयाबीन-</strong> सोयाबीन में कैल्शियम और ऑयरन भरपूर होता है. सोयाबीन में पाए जाने वाले तत्व से हड्डी रोग में फायदा मिलता है. हड्डी को मजबूत बनाने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए सोयाबीन बहुत जरूरी है. आप खाने में टोफू शामिल भी शामिल कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>2 दूध दही और पनीर-</strong> कैल्शियम की कमी को दूर करने के लिए खाने में दूध, दही और पनीर जरूर शामिल करें. कैल्शियम की दैनिक जरूरत पूरा करने के लिए दूध और उससे बनी चीजें अच्छा स्रोत हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>3 तिल-</strong> करीब 1 चम्मच तिल में 88 मिलीग्राम कैल्शियम होता है. आप खाने में तिल का इस्तेमाल जरूर करें. आप चाहें तो सलाद या सूप में डालकर भी खा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4 हरी सब्जियां-</strong> आपको अपनी डाइट का अहम हिस्सा सब्जियों को बनाना चाहिए. खासतौर से हरी सब्जियों में भरपूर विटामिन्स और मिनिरल्स पाए जाते हैं. आप हरी पत्तेदार सब्जियां, बीन्स, ब्रोकल को अपने भोजन में शामिल करें. बीन्स और ब्रोकली में काफी मात्रा में कैल्शियम और प्रोटीन होता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>5 फल-</strong> फलों में आप रोज 2 संतरे खाएं, इससे शरीर में कैल्शियम की कमी पूरी हो जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>6- बादाम-</strong> बादाम को सुपरफूड कहा जाता है. बादाम में कैल्शियम भी पाया जाता है. रोज बादाम खाने से आप शरीर में काफी हद तक कैल्शियम की कमी को पूरा कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>7- जीरा-</strong> जीरा वाला पानी पीने से भी कैल्शियम की कमी को दूर किया जा सकता है. 1 गिलास गर्म पानी में 1 चम्मच जीरा डालकर दिन में 2-4 बार इस पानी को पीएं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>8- नॉनवेज-</strong> कैल्शियम और प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए आप खाने में नॉनवेज खा सकते हैं. आप डाइट में सैल्मन, टूना, मेकरेल और फिश शामिल करें. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>9- रागी-</strong> रागी स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होती है. आप कैल्शियम के लिए रागी को डाइट में जरूर शामिल करें. रागी में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम पाया जाता है. आप इसका हलवा, रोटी या चीला बनाकर खा सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>10- आंवला-</strong> आंवला में भी काफी मात्रा में कैल्शियम होता है. इसके अलावा आंवला में एंटीऑक्सीडेंट गुण काफी होते हैं जो शरीर को इंफेक्शन से बचाते हैं. आंवला खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है. आप आंवला का जूस या आंवला को पाउडर के रुप में भी खा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer:</strong> इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Iron Deficiency: कम हो रहे हीमोग्लोबिन से परेशान हैं तो हो सकती है आयरन की कमी, जानिए लक्षण और बचाव" href="https://ift.tt/3Cq172Z" target="_blank" rel="noopener">Iron Deficiency: कम हो रहे हीमोग्लोबिन से परेशान हैं तो हो सकती है आयरन की कमी, जानिए लक्षण और बचाव</a></strong></p>
from health https://ift.tt/2Zz8435
via IFTTT
Post a Comment