<p><strong>Can vitamin A nasal drops helps in post covid symptoms of losing smell: </strong>कोविड के लक्षणों में से एक प्रबल लक्षण है कि इस दौरान स्मेल और टेस्ट चला जाता है. फीवर, कफ वगैरह तो होते ही हैं साथ ही ये समस्या अधिकतर केसेस में देखने को मिलती है. जहां बुखार या खांसी को लेकर कई बार संशय भी रहता है कि ये कोविड ही है या कुछ और लेकिन सूंघने की शक्ति जाने और स्वाद न ले पाने की समस्या होने पर जोरदारी से कहा जा सकता है कि ये कोविड ही है.</p> <p>तबियत ठीक होने पर जहां बाकी लक्षण नियंत्रण में आ जाते हैं वहीं स्मेल और टेस्ट को वापस आने में समय लगता है. ऐसे में यूके में एक रिसर्च की जा रही है जिसमें ये पता करने की कोशिश हो रही है कि क्या विटमिन ऐ नेसल ड्रॉप्स से स्मेल को जल्दी वापस पाया जा सकता है.</p> <p><br /><img src="https://ift.tt/3ojOFOd" /></p> <p><strong>विटमिन ऐ ड्रॉप्स से मिलेगा फायदा –</strong></p> <p>इस रिसर्च में अभी तक ये सामने आया है कि विटमिन ऐ नेसल ड्रॉप्स से स्मेल लॉस को ट्रीट करना तुलनात्मक आसान है. इस रिसर्च का मकसद है कि किस प्रकार वायरस की वजह से डैमेज हुए नाक के टिश्यू को रिपेयर किया जाए. अभी तक के ट्रायल में ये पाया गया है कि विटमिन ऐ नेसल ड्रॉप से इस काम में तेजी आती है. हालांकि रिसर्च के फाइनल रिजल्ट आना अभी बाकी है.</p> <p><br /><img src="https://ift.tt/3B0ema3" /></p> <p><strong>इन भोज्य पदार्थों में होता है विटमिन ऐ –</strong></p> <p>विटमिन ऐ के इसके अलावा भी बहुत से फायदे होते हैं. ये आंखों के लिए इम्यूनिटी के लिए भी कारगार मानी जाती है. ये मेटाबॉलिज्म सुधारती है और इंफेक्शंस से लड़ने की ताकत देती है. विटमिन ऐ नेचुरल फॉर्म में लेने के लिए चीज़, अंडा, दूध, योगहर्ट, ऑयली फिश आदि डाइट में शामिल किए जा सकते हैं.</p> <p><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p><a title="अपनी फिटनेस के लिए सुबह उठते ही Kriti Kharbanda करती हैं ये एक काम, जानें उनका Diet Plan " href="https://ift.tt/2Y3c7E4 " target="_blank" rel="noopener">अपनी फिटनेस के लिए सुबह उठते ही Kriti Kharbanda करती हैं ये एक काम, जानें उनका Diet Plan </a></p> <p><a title="Health Care Tips: अखरोट के इस फेस पैक से पाएं चेहरे पर ग्लो, जानें बनाने का तरीका " href="https://ift.tt/39T0kem " target="_blank" rel="noopener">Health Care Tips: अखरोट के इस फेस पैक से पाएं चेहरे पर ग्लो, जानें बनाने का तरीका </a></p>
from health https://ift.tt/2XYPwZr
via IFTTT
Post a Comment