Corona Vaccine: जल्द आ सकती है कोरोना की 'यूनिवर्सल वैक्सीन', हर नए वेरिएंट के खिलाफ होगी कारगर

<p style="text-align: justify;">कोविड-19 के नए नए वेरिएंट दुनियाभर में चिंता का कारण बने हुए हैं. कोरोना वायरस के इस अलग अलग रूप में आने की श्रमता को देखते हुए वैज्ञानिक इसके लिए एक यूनिवर्सल वैक्सीन पर काम कर रहे हैं. इस वैक्सीन की खासियत होगी कि ये कोरोना के हर वेरिएंट के खिलाफ कारगर होगी. वैक्सीन पर काम कर रहे अमेरिका की नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी (UNC) के वैज्ञानिक एमआरएनए (mRNA) तकनीक के आधार पर इसको तैयार कर रहे हैं. ये वहीं तकनीक है जिसका इस्तेमाल फाइजर और मॉडर्ना ने अपनी वैक्सीन तैयार करने के लिए किया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">वैक्सीन का अभी चूहों पर ट्रायल किया जा रहा है और ये ट्रायल अपने अंतिम चरण में हैं. वैज्ञानिकों के अनुसार, चूहों पर इस वैक्सीन के ट्रायल के दौरान उनके शरीर में बेहद कारगर एंटीबॉडी तैयार हुई है जो एक साथ मल्टीपल स्पाइक प्रोटीन के खिलाफ काम कर सकती हैं. वायरस इन स्पाइक प्रोटीन का इस्तेमाल कर शरीर के स्वस्थ सेल पर हमला करते हैं. इस ट्रायल में दक्षिण अफ्रीका में पहली बार पाए गए कोरोना के B.1.351 वेरिएंट को भी शामिल किया गया था.&nbsp;साथ ही ट्रायल के दौरान चूहों में संक्रमण और फेफड़ों के नुकसान से बचाव में भी ये वैक्सीन बेहद कारगर रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अगले साल तक शुरू हो सकता है ह्यूमन ट्रायल&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">वैज्ञानिकों के अनुसार चूहों पर इस वैक्सीन के ट्रायल का अंतिम चरण चल रहा है. अगर सब कुछ सही रहा तो अगले साल तक इसका ह्यूमन ट्रायल भी शरण कर दिया जाएगा. UNC गिलिंग स्कूल ऑफ ग्लोबल पब्लिक हेल्थ के महामारी रोग विशेषज्ञ राल्फ बेरिक के अनुसार, "इस वैक्सीन के की खासियत है कि ये कोरोना के नए वेरिएंट का पता चलने पर उसके खिलाफ कारगर तरीके से काम कर सकती है और उसको फैलने से रोकने में भी मदद कर सकती है."</p> <p style="text-align: justify;">रिसर्च में शामिल एक अन्य वैज्ञानिक डेविड मार्टिनेज के अनुसार, "हमारे अब तक के शोध के नतीजे भविष्य के लिए बेहद बेहतर हैं. इनसे हमें अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार हम वायरस के नए वेरिएंट के खिलाफ कारगर तरीके से लड़ने के लिए यूनिवर्सल कोरोना वायरस वैक्सीन का निर्माण कर सकते हैं."</p> <p style="text-align: justify;">वैज्ञानिकों के अनुसार, दुनिया भर में कौन-सा वायरस अगली महामारी पैदा कर दे ये किसी को पता नहीं है, ऐसे में हमें अभी से ही हर तरह की तैयारी करनी होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/west-bengal-chief-minister-mamata-banerjee-demanded-by-election-from-the-election-commission-corona-virus-1931178">पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निर्वाचन आयोग से की उपचुनाव की मांग, कहा- नियंत्रण में है कोरोना की स्थिति</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/uttar-pradesh-election-bjp-bl-santosh-held-a-44-hour-meeting-in-lucknow-ann-1931174">बीएल संतोष ने लखनऊ में 44 घंटे तक किया महामंथन, आगामी 8 महीनों के लिए मंत्रियों को दिया 8 सूत्रीय एजेंडा</a></strong></p>

from health https://ift.tt/3wR64z2
via IFTTT

0/Post a Comment/Comments

Previous Post Next Post